Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

लोनी | दो हजार रुपये के लिए दोस्त ने की थी आदिल की हत्या।


लोनी | दो हजार रुपये के लिए दोस्त ने की थी आदिल की हत्या।

Ghaziabad News
लोनी। मात्र दो हजार रुपये के लिए दोस्त ने ही लोनी निवासी आदिल की हत्या चाकू से गोदकर की थी। रविवार फ्रेंडशिप डे के दिन पुलिस ने सीसीटीवी की फुटेज से पहचानकर आरोपी मोईन को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से चाकू और खून से सने कपड़े बरामद किए हैं। परिजनों ने हत्या में कुछ और लोगों के शामिल होने की आशंका जाहिर की है।

लोनी | दो हजार रुपये के लिए दोस्त ने की थी आदिल की हत्या।


पुलिस क्षेत्राधिकारी लोनी अतुल कुमार सोनकर ने बताया कि शुक्रवार रात प्रेमनगर कॉलोनी में आदिल नाम के युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई थी। परिजनों ने मामले में अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली। फुटेज में आदिल का दोस्त मोइन निवासी प्रेमनगर कॉलोनी वारदात को अंजाम देते हुए दिखा। पुलिस ने फुटेज के आधार पर आरोपी को रविवार सुबह गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से चाकू और कपड़े बरामद हुए हैं। 

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि आदिल उसे मारना चाहता था। कहा कि मैं उसे नहीं मारता, तो वह मुझे मार देता। हत्या से पहले मोईन ने शुक्रवार रात आदिल को फोन कर मिलने के लिए बुलाया था। यहां दोनों के बीच पहले झगड़ा हुआ फिर आरोपी ने चाकू से हमला कर आदिल की हत्या कर दी। इस दौरान मोइन के कपड़ों में भी खून लग गया था। आरोपी ने रास्ते में अपने कपड़े उतार दिए और मौके से फरार हो गया। 
उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज आने के बाद पुलिस ने मोइन के घर दबिश दी थी। लेकिन आरोपी घर से फरार था। रविवार सुबह पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।


सोनू जो आदिल के भाई है, उन्होंने बताया कि रविवार सुबह पुलिस ने उन्हें और परिवार के अन्य सदस्यों को लोनी थाने बुलाया था। पुलिस ने मोईन द्वारा हत्या करने की बात बताई। पुलिस ने पूरी घटना की करीब 3 मिनट की वीडियो उन्हें दिखाई। वीडियो में पहले दोनों दोस्तों में झगड़ा हुआ। फिर मोईन ने एक के बाद एक आदिल पर करीब 13 से 14 बार चाकू से वार किया। परिजनों ने आशंका जताई है कि हत्या में और लोग भी शामिल हो सकते हैं।

कुछ दिनों पहले हुई थी दोस्ती

सोनू ने बताया कि आदिल घर में ही कढ़ाई का काम करता था। घर से कुछ ही समय के लिए निकलता था। आदिल के सभी दोस्तों को वह जानते थे, लेकिन कभी मोईन घर पर नहीं आया। परिजनों ने मोईन को पहली बार लोनी थाने में आकर देखा था। परिजनों का कहना है कि आदिल और मोईन की चंद दिनों पहले ही दोस्ती हुई थी। दोनों फोन पर बात करते थे। उनके बीच हुए झगड़े के बारे में उन्हें नहीं पता है।

दो हजार रुपये का विवाद आया सामने।

मोईन ने बताया कि आदिल ने उसे 2 हजार रुपये दे रखे थे। आदिल अपने पैसे मांगता था। पैसों को लेकर पहले भी झगड़ा हुआ था। मोईन ने बताया कि झगड़े के चलते आदिल रंजिश रखता था। अगर मैं उसे नहीं मारता, तो वह मुझे मार देता। शुक्रवार को जब दोनों साथ थे, तब पैसों को लेकर फिर से झगड़ा हुआ था। करीब एक मिनट तक दोनों में झगड़ा हुआ। कुछ देर बाद मोईन ने चाकू निकालकर उसे मार दिया। वहीं लोनी सीओ ने बताया कि मोईन 2019 में लूट के मामले में जेल जा चुका है।

विज्ञापन

1 / 5
Caption Text
2 / 5
Caption Two
3 / 5
Caption Three
4 / 5
Caption Four
5 / 5
Caption Four

close