Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

आयुष्मान कार्ड | आयुष्मान योजना


आयुष्मान कार्ड | आयुष्मान योजना


आयुष्मान भारत (पीएम-जे) Ayushman Bharat (PMJAY) दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य आश्वासन योजना है। जिसका उद्देश्य आयुष्मान योजना के तहत आयुष्मान कार्ड बांट कर प्रति परिवार प्रति वर्ष 5 लाख रुपये तक का मुफ़्त इलाज माध्यमिक और तृतीयक स्वास्थ्य सेवाओं के लिए 10.74 करोड़ से भी अधिक गरीब और वंचित परिवारों (या लगभग 50 करोड़ लाभार्थियों) को मुहैया कराना जो भारतीय आबादी का 40% हिस्सा हैं।

संख्या और शामिल किए गए परिवार ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों की सामाजिक-आर्थिक जाति जनगणना 2011 (SECC 2011) के अभाव और व्यावसायिक मापदण्डों पर आधारित हैं। (पीएम-जे)को पहले राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा योजना (NHPS) के नाम से जाना जाता था। पूर्ववर्ती राष्ट्रीय स्वास्थ्य योजना (RSBY), जिसका प्रमोचन 2008 में हुआ था, का विलय (पीएम-जे)में किया गया। इसलिए (पीएम-जे)के तहत, उन परिवारों को भी शामिल किया गया है जो RSBY में उल्लिखित थे, लेकिन SECC 2011 के डेटाबेस में मौजूद नहीं हैं। (पीएम-जे)पूरी तरह से एक सरकार द्वारा वित्त-पोषित योजना है जिसकी कार्यान्वयन की लागत केंद्र और राज्य सरकारों के बीच बाटी गई है।

आयुष्मान कार्ड कौन बनवा सकता है | क्या है पात्रता।

आयुष्मान कार्ड | आयुष्मान योजना


आयुष्मान योजना का लाभ आयुष्मान कार्ड बनवा कर लिया जा सकता है। इस लाभ को लेने के लिए परिवार के सदस्य या उम्र की कोई सीमा तय नहीं की गई है इस योजना के लाभ पूरे देश में कहीं भी लागू करे जा सकते हैं और इस योजना के अंतर्गत आने वाले लाभार्थियों को देशभर के किसी भी सार्वजनिक या निजी अस्पताल में कैशलेस लाभ लेने की अनुमति होगी।

आयुष्मान कार्ड कैसे बनवाएं।


आयुष्मान कार्ड | आयुष्मान योजना

किसी भी सरकारी अस्पताल में आयुष्मान कार्ड बनवाये जा सकते हैं। सूची वृद्ध प्राइवेट अस्पतालों में ही आयुष्मान कार्ड बनवाए जा सकते हैं निशुल्क हेल्पलाइन नंबर 1800 1800 4444 पर कॉल करके भी आयुष्मण कार्ड योजना से जुड़ी सारी जानकारी हासिल कर सकते हैं साथ ही नजदीकी जन सेवा केंद्र में जाकर भी आयुष्मान कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं।

आयुष्मान भारत योजना के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें।



आयुष्मान भारत योजना (पीएमजे) Ayushman Bharat Yojna(PMJAY) के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन किया जाता है।

प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना का ऑनलाइन आवेदन कैसे करें।


आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत आयुष्मान कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना पीएमजे की ऑफिसियल वेबसाइट pmjay.gov.in पर जाएं। उसके बाद होम पेज पर AM I Eligble पर क्लिक कीजिए। 

उसके बाद लॉग इन करने हेतु अपने मोबाइल नंबर को ओटीपी के साथ सत्यापित करें। इसके बाद प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना में अपने परिवार की पात्रता की जांच करें। उसके बाद आपको दो विकल्प दिखाई देंगे पहले विकल्प में अपना राज्य चुने दूसरे विकल्प में तीन कैटेगरी मिलेगी नाम से, अपने राशन कार्ड से, मोबाइल नंबर से खोज दी गई। श्रेणियों में से एक को चुन सबमिट बटन पर क्लिक कर आवेदन कर सकते है।

प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना का ऑफलाइन आवेदन कैसे करें।


प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के तहत ऑफलाइन आवेदन के लिए जन सेवा केंद्र में अपने मूल दस्तावेज की छाया प्रति जमा करानी पड़ेगी। जिसकी सत्यता की जांच जन सेवा केंद्र संचालक के द्वारा होगी। जन सेवा केंद्र संचालक द्वारा सत्यापन प्रक्रिया के बाद आपको रजिस्ट्रेशन प्रदान करेंगे। जिसके 10 से 15 दिन बाद आपको जन सेवा केंद्र के द्वारा आयुष्मान भारत का गोल्डन कार्ड प्रदान किया जाएगा।

आयुष्मान भारत योजना लिस्ट कैसे देखे।

आयुष्मान कार्ड | आयुष्मान योजना


प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना लिस्ट देखने के लिए पीएमजे की आधिकारिक वेबसाइट pmjay.gov.in पर जाएं। उसके बाद होम पेज पर AM I Eligble पर क्लिक कीजिए। उसके बाद लॉग इन करने हेतु अपने मोबाइल नंबर को ओटीपी के साथ सत्यापित करें। 

इसके बाद प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना में अपने परिवार की पात्रता की जांच करें। उसके बाद आपको दो विकल्प दिखाई देंगे पहले विकल्प में अपना राज्य चुने दूसरे विकल्प में तीन कैटेगरी मिलेगी नाम से, अपने राशन कार्ड से, मोबाइल नंबर से खोज दी गई श्रेणियों में से एक को चुन सबमिट बटन पर क्लिक कर दीजिए। 

इस प्रकार आपकी खोज का परिणाम आपके स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा जिसके बाद आप आयुष्मान भारत योजना लिस्ट में अपना नाम देख सकते हैं।

आयुष्मान कार्ड कैसे निकाले।



आयुष्मान गोल्डन कार्ड निकालने के लिए नजदीकी जन सेवा केंद्र या संबंधित कार्यालय में जाकर इसका प्रिंट आउट निकलवा सकते हैं। हालांकि जिस जगह से अपने आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए आवेदन दिया होगा, वहीं से आपको इसे वही डाउनलोड करवाना होगा।
close