Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

जिओ कस्टमर केयर से बात करने का नंबर | Jio Customer Care Number


जिओ आने के बाद इंटरनेट की दुनिया में एक नई क्रांति सी आ गई है आज के युग में भारत की अधिकतर जनरेशन जिओ सिम का प्रयोग करती है। जिओ कस्टमर केयर से बात करने का नंबर | Jio Customer Care Number ना होने के कारण कई बार लोगों को समस्या आती है। जैसे कि कॉल नहीं लगना, नेटवर्क की दिक्कत, इंटरनेट का नहीं चलना, आदि।

क्या आपको भी ऐसी समस्या है या नहीं हुई क्या क्या पता भविष्य में आपको भी जिओ कस्टमर केयर में कॉल करना पड़ सकता है तो आपको भी ढूंढना पड़ेगा की जिओ कस्टमर केयर से बात करने का नंबर क्या है इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको जिओ कस्टमर केयर टोल फ्री नंबर की पूरी जानकारी देंगे जिसके द्वारा आप अपनी हर समस्या का हल जिओ कस्टमर केयर पर कॉल करके निकाल लेंगे।

जिओ कस्टमर केयर से बात करने का नंबर

जिओ कस्टमर केयर से बात करने का नंबर | Jio Customer Care Number


अगर आप अपने जिओ नंबर का मैन बैलेंस, वैधता, या डाटा बैलेंस, आदि जानना चाहते है तो आपको कस्टमर केयर में बात करनी पड़ती है। नंबर की उपलब्धता न होने के कारण आपको काफी दिक्कत होती है और आप गूगल पर सर्च करते है कि जिओ कस्टमर केयर का बात करने का नंबर, जिओ कस्टमर केयर से बात करना है, जिओ कस्टमर केयर नंबर क्या है, जिओ कस्टमर केयर का नंबर बताओ, उत्तर प्रदेश जिओ कस्टमर केयर नंबर क्या है, आदि। जिसके कारण हम आपको पूरी जानकारी दे रहे है कि जिओ कस्टमर केयर का बात करने का नंबर क्या है।

जिओ टोल फ्री नंबर Jio toll free number.

आप भारत के किसी भी राज्य से जिओ कस्टमर केयर से बात करने का नंबर 18608933333 डायल कर सकते हैं परंतु ध्यान में रहे यह नंबर केवल और केवल जिओ प्रयोग करने वालों के लिए है इसलिए आप अपने जिओ के मोबाइल नंबर से ही इस नंबर को डायल करें।

जिओ कस्टमर केयर Jio Customer care.


अगर आप जियो के बारे में कोई शिकायत करना चाहते हैं तो आप टोल फ्री नंबर 198 का प्रयोग कर कर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। अगर आप अपने जिओ सिम के बारे में Recharge ऑफर PUK code, Internet नहीं चल रहा, Network प्रॉब्लम, आदि की समस्या के लिए सहायता चाहते हैं तो आप 199 पर कॉल करके अपनी समस्या का समाधान पा सकते हैं।

Recharge प्लान, Data बैलेंस, वैधता और ऑफर्स जानने के लिए।


अगर आप रिचार्ज प्लान डाटा बैलेंस वैधता ऑफर की जानकारी और रिचार्ज कंफर्मेशन के बारे में जानना चाहते हैं तो 1991 पर कॉल कर सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Jio Customer Care from other Network.


अगर आप किसी अन्य नेटवर्क जैसे एयरटेल वोडाफोन आइडिया बीएसएनल से जिओ कस्टमर केयर पर बात करना चाहते हैं, तो 18008899999 जिओ के टोल फ्री नंबर पर डायल कर सकते हैं। जिसके लिए कोई भी चार्ज नहीं देना पड़ेगा। इस नंबर की आवश्यकता उस समय पड़ती है जब आपका सिम या मोबाइल कहीं खो जाता है या चोरी हो जाता है ऐसी समस्या के दौरान आप किसी दूसरे मोबाइल नंबर से कॉल करके अपनी सिम को तुरंत बंद करवा सकते हैं।

Online shopping Jio Customer care Number.


ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान किसी समस्या आने पर आप जियो ऑनलाइन शॉपिंग कस्टमर केयर नंबर 18008933399 का प्रयोग कर सकते हैं जिसका किसी प्रकार का कोई चार्ज नहीं होता है।

Jio Fiber Customer Care Number.

जिओ कस्टमर केयर से बात करने का नंबर | Jio Customer Care Number


अगर आप जिओ फाइबर यूज करने के दौरान किसी प्रकार की समस्या का सामना करते हैं तो आप Jio Fiber Customer Care Number 18008909999 का प्रयोग कर सकते हैं जो टोल फ्री है।

JioPhone, LYF Mobile & JioFi Device Care Helpline.


अगर आप जिओ पिक्चर फोन का प्रयोग करते हैं जैसे कि JioPhone, LYF Mobile & JioFi और आपको किसी प्रकार की समस्या आती है तो आप Device Care Helpline नंबर 18008909999 पर कॉल करके अपनी समस्या का समाधान पा सकते है।

Jio Enterprise Mobility & Business Solutions Number.


अगर आप Jio Enterprise Mobility & Business संबंधी किसी भी प्रकार की सहायता को लेना चाहते हैं तो आप जिओ के टोल फ्री नंबर पर संपर्क कर Custumer Care सहायता प्राप्त कर सकते हैं। 

  • नया Business Connection 1800889955
  • एंटरप्राइज मोबिलिटी सर्विसेज़ 18008899333
  • Enterprise  Connectivity Services & Business Solutions 18008899444

Statewise Jio Custumer Number

अगर आप राज्य के आधार पर जिओ कस्टमर केयर का बात करने के नंबर जानना चाहते है तो पुरे भारत का राज्यों के नंबर निचे दिए गए.

जिओ कस्टमर केयर से बात करने का नंबर | Jio Customer Care Number

Jio Customer Care Whatsapp number.


अगर आप व्हाट्सएप के माध्यम से जिओ कस्टमर केयर अधिकारी से बात करना चाहते हैं तो आप Jio whatsapp Customer care Number 7000770007 पर व्हाट्सएप के माध्यम से चैटिंग कर बात कर सकते हैं।

Jio Sim Tele-Verification Number & process


अगर आप जियो का नया सिम कार्ड खरीदते हैं और अपने नंबर को चालू करवाना चाहते हैं तो नीचे दी गई प्रक्रिया का प्रयोग करें।

पहली बार अपने नए नंबर से 1977 डायल कर कॉल करें।
फिर अपना एक अल्टरनेट नंबर और 5 अंक का पिन नंबर दर्ज करें पिन नंबर व होगा जो आपके अल्टरनेट नंबर पर जिओ द्वारा भेजा गया होगा।
उसके बाद अपने आधार कार्ड के अंतिम चार अंक दर्ज करें।
सेम की गई वेरिफिकेशन के लिए जिओ संपर्क केंद्र पर सलाहकार तक पहुंचे।
आपके द्वारा की गई प्रक्रिया में सफल सत्यापन के बाद आपके जिओ सिम की सारी सेवाएं चालू हो जाएंगी।

Jio Internet Connection Customer Care Number.


अगर आप जिओ की फाइबर सेवा का कनेक्शन लेना चाहते हैं या ले रखा है और आप Jio Fiber की किसी भी समस्या को लेकर कस्टमर केयर से बात करना चाहते हैं, तो आप Jio Fiber Customer care whatsapp number 7000570005 पर व्हाट्सएप कर संपर्क करने के बाद अपनी समस्या का समाधान पा सकते हैं।

जिओ कस्टमर केयर से बात करने का नंबर।


अभी तक हमने आपको सभी प्रकार के हेल्पलाइन नंबर शिकायत नंबर व्हाट्सएप नंबर के बारे में जानकारी दी है जिसके बाद आप जिओ के ग्राहक सेवा अधिकारी से जुड़ सकते हैं और अपनी समस्या को ठीक करवा सकते हैं परंतु आपको यदि विदा हो रही है कि जियो कस्टमर केयर से बात करने के लिए कौन सा नंबर डायल करना है तो आपको बताना चाहते हैं कि अगर आप किसी भी प्रकार की सहायता के लिए कॉल करना चाहते हैं तो 199 पर कॉल कर सकते हैं और यदि आपको जिओ के बारे में शिकायत करनी है तो आप 198 पर कॉल कर सकते हैं। साथ ही आप 7000770007 पर व्हाट्सएप के माध्यम से जिओ कस्टमर केयर से बात कर सकते हैं।

अगर आपको जिओ का नया सिम कार्ड लेना है या आपने नया कनेक्शन लिया है और आप टेली वेरिफिकेशन के लिए 1977 डायल कर सकते हैं। Jiofiber कस्टमर केयर अधिकारी से बात करने के लिए 7000570005 के माध्यम से व्हाट्सएप पर चैट कर बात कर सकते हैं।

Jio Customer Care Email ID

जिओ कस्टमर केयर से ईमेल के माध्यम से बात करना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए ईमेल आईडी पर मेल भेज कर ईमेल के माध्यम से कस्टमर केयर से बात कर सकते हैं।
Jio Customer Care Email address-care@jio.com
Jio Customer Care Chat-care@jio.com
New Business Connection-bisiness@jio.com
Online Shopping-shop@jio.com
For any security vulnerability-jio.bugsreportimg@ril.com



close