Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

राष्ट्रीय स्वाभिमान तिरंगा यात्रा 2021 की तैयारी


राष्ट्रीय स्वाभिमान तिरंगा यात्रा 2021 की तैयारी

Ghaziabad News
लोनी में सहयोग फाउंडेशन की टीम ने राष्ट्रीय सवाभिमान तिरंगा यात्रा 2021 की तैयारी को लेकर कसी कमर।

राष्ट्रीय सवाभिमान तिरंगा यात्रा 2021 की तैयारी को लेकर सहयोग फाउंडेशन की महिला मंच द्वारा एक बैठक गाजियाबाद जिले की बलरामनगर लोनी में सहयोग महिला मंच की प्रदेश महामंत्री सुषमा त्यागी के आवास पर, मेरठ प्रान्त अध्यक्ष मनीषा जैन की अध्यक्षता में हुई।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सहयोग फाउंडेशन के अध्यक्ष विजेन्द्र त्यागी ने पहुचकर आगामी 16 अगस्त को अबकी बार छठी तिरंगा यात्रा के बारे में विस्तार से बताया। प्रति वर्ष लोनी गाजियाबाद से सेकड़ो की संख्या में युवा और बहने बॉर्डर पर जाकर सरहद को प्रणाम करती है और देश के पहरेदारों फौजी भाइयो को रक्षासूत्र बांधकर उनकी दीर्घायु की कामना कर राष्ट्र रक्षा का वचन लेते है। 

उन्होंने बताया कि इस वर्ष भी राष्ट्रीय स्वाभिमान तिरंगा यात्रा जम्मू बॉर्डर तक जाएगी। 

कार्यक्रम का संचालन गाजियाबाद जिला अध्यक्ष सरोज सैनी ने किया बैठक में विशेष रूप से सहयोग फाउंडेशन के मीडिया प्रभारी प्रदीप त्यागी ने सभी बहनों का आभार प्रकट किया और राष्ट्रीय स्वाभिमान तिरंगा यात्रा में हर तरह से सहयोग का आश्वासन दिया बैठक में, नीलिमा शर्मा, आरती चौधरी समेत अनेक बहने उपस्थित रही

विज्ञापन

1 / 5
Caption Text
2 / 5
Caption Two
3 / 5
Caption Three
4 / 5
Caption Four
5 / 5
Caption Four

close