Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

डासना देवी मंदिर | साधु पर चाकू से ताबड़तोड़ वार।


डासना देवी मंदिर में साधु पर चाकू से ताबड़तोड़ वार।

Ghaziabad News
गाजियाबाद।। देश की राजधानी नई दिल्ली से सटे यूपी के गाजियाबाद के डासना देवी मंदिर में एक साधु पर चाकू से ताबड़तोड़ वार किया गया है। जिस साधु पर हमला हुआ है, उनका नाम नरेशानंद स्वामी है और वो बिहार के दरभंगा के रहने वाले हैं। उनपर मंगलवार तड़के साढ़े तीन बजे चाकू से ताबड़तोड़ वार किए गए। साधु पर सोते समय हमला हुआ, वो कुछ दिनों के लिए इस मंदिर में आए हुए थे। हमलावर हमला करने के बाद वहां से फरार हो गए। घायल साधु को गाजियाबाद के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। 

देखिए वीडियो 👇


डासना देवी मंदिर

जिस मंदिर में साधु पर हमला हुआ, वो गाजियाबाद का वही देवी मंदिर है, जिसके पुजारी नरसिंहानंद बयानों की वजह से हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं। नरसिंहानंद को कई बार जान से मारने की धमकी मिल चुकी है, जिसके बाद 24 घंटे मंदिर और पुजारियों की सुरक्षा के लिए पुलिस का पहरा रहता है।
पुलिस अधीक्षक देहात डॉक्टर ईरज राजा ने बताया कि डसना देवी मंदिर में बिहार के दरभंगा से आए साधु नरेशानंद मंदिर प्रांगण के बाहर सोए हुए थे, दौरान आज सुबह करीब 3:30 बजे उनपर किसी व्यक्ति ने चाकू से हमला कर दिया। उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। अभी उनकी हालत ठीक है। पुलिस जांच कर रही है, जल्द ही दोषी को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।

विज्ञापन

1 / 5
Caption Text
2 / 5
Caption Two
3 / 5
Caption Three
4 / 5
Caption Four
5 / 5
Caption Four

close