लोनी | कांग्रेसियों ने निकाली मोटरसाइकिल रैली।
Ghaziabad News
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों ने सोमवार को लोनी बॉर्डर से तिराहे तक मोटरसाइकिल रैली निकाली। इस दौरान उन्होंने लोगों को कांग्रेस की उपलब्धि गिनाई। साथ आगामी चुनाव के बाद कांग्रेस की सरकार बनने का दावा किया।
कांग्रेसियों ने निकाली मोटरसाइकिल रैली
कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष यामीन मलिक के नेतृत्व में कार्यकर्ता लोनी बॉर्डर पर एकत्रित हुए। लोनी बॉर्डर से वह लोनी तिराहा होते हुए कोतवाली तक पहुंचे। वहां से यू-टर्न लेकर केला गोदाम से नसबंदी कॉलोनी स्थित अल्पसंख्यक कांग्रेस कार्यालय पहुंचे।
इस दौरान यामीन मलिक ने कहा कि भाजपा सरकार में सभी वर्ग के लोग परेशान हैं। उन्होंने दावा किया कि प्रदेश में 2022 के विधानसभा चुनाव जीतकर कांग्रेस प्रियंका गांधी के नेतृत्व में सरकार बनाएगी। जो सभी जाति धर्म को साथ लेकर चलेगी।
इस दौरान अकबर चौधरी, रिजवान अली, सलमान खान, महबूब राजपूत, शाहनवाज खान, जमील मलिक, जुल्फिकार त्यागी, उमेश प्रधान, मोहम्मद आलम, सलमान सैफी, आदि मौजूद है।
विज्ञापन