Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

सरकारी राशन की दुकानों और वेक्सीनेशन सेंटर का किया निरीक्षण।


सरकारी राशन की दुकानों और वेक्सीनेशन सेंटर का किया निरीक्षण।

पार्टी के दिशा निर्देश पर भाजपा नेता विजेन्द्र त्यागी ने सरकारी राशन की दुकानों और वेक्सीनेशन सेंटर का दौरा कर भाजपा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जागरूक किया।        

केन्द्र सरकार के दिशा निर्देश पर 5 अगस्त को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत विशेष राशन वितरण का कार्य पूरे देश मे चल रहा है। भाजपा नेता विजेन्द्र त्यागी ने बन्थला सेक्टर में राशन वितरण के कार्य की देखरेख के साथ साथ भाजपा प्रतिनिधि के तौर पर जन सहभागिता सुनिश्चित करी।
उन्होंने सभी को बताया कि 5 अगस्त का दिन ऐतिहासिक है। इस दिन केन्द्र और प्रदेश सरकार के द्वारा कई महत्वपूर्ण निर्णय देश हित मे लिए गए। 

उन्होंने बृहस्पतिवार बन्थला राशन केन्द्र और राम विहार राशन केन्द्र पर राशन वितरण की जानकारी लेते हुए राशन वितरण में सहयोग कराया और बन्थला प्राइमरी विद्यालय में वेक्सिनेशन सेंटर पर पहुचकर कोरोना वेक्सीन की जानकारी ली और लोगो को मोदी सरकार और योगी सरकार की गरीब, मजदूर और के लिये चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी जागरूक किया।

विज्ञापन

1 / 5
Caption Text
2 / 5
Caption Two
3 / 5
Caption Three
4 / 5
Caption Four
5 / 5
Caption Four

close