लोनी | झगड़े में फायरिंग करने वाला आरोपी तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार
Ghaziabad News
लोनी। प्रमोद गर्ग
तीन दिन पूर्व झगड़े में हुई फायरिंग का आरोपी फरार चल रहा था पुलिस ने कुशल पर्यवेक्षण व एसएसपी गाजियाबाद द्वारा अपराध पर नियंत्रण रखने व अपराधियों के विरुद्ध चला जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
ट्रॉनिका सिटी थाना प्रभारी संदीप कुमार सिंह ने बताया कि 3 दिन पूर्व अगरौला गांव में दो पक्षों में झगड़ा हो गया था जिसमें एक पक्ष ने पुरानी बातों को लेकर फायरिंग की थी दूसरे पक्ष ने उसके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस उसकी तलाश में थी। लेकिन पुलिस के हाथ नहीं चढ रहा था।
उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार शाम 6:00 बजे पुलिस को सूचना मिली थी फायरिंग करने वाला आरोपी गढ़ी कटैया गांव के पास है। पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और उसकी घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया।
थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी देवा उर्फ देवेंद्र पुत्र जग सेन ने जिस तमंचे से फायर किया था वह तमंचा तथा दो जिंदा कारतूस भी बरामद हुए हैं। आरोपी के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
विज्ञापन