Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

महिला ने फोन कर मंगाया नारियल पानी, करने लगा अश्लील कॉल।


महिला ने फोन कर मंगाया नारियल पानी, करने लगा अश्लील कॉल।

Ghaziabad news
इंदिरापुरम थाना क्षेत्र की एक सोसाइटी में रहने वाली युवती ने पड़ोस के एक नारियल पानी वाले से कोरोना काल में कॉल कर नारियल पानी मंगाया था। आरोपित ने युवती का नंबर अपने मोबाइल में सुरक्षित किया और उन्हें अश्लील वीडियो कॉल के साथ अश्लील वीडियो भेजने लगा। पीड़ित युवती ने परेशान होकर पुलिस से ऑनलाइन शिकायत की। साइबर सेल ने जांच करते हुए आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने एक मोबाइल फोन बरामद किया। आरोपित अपने मृत्यु दादा की सिम से यूपी को कॉल कर रहा था।
साइबर सेल के नोडल अधिकारी और क्षेत्राधिकारी इंदिरापुरम अभय कुमार मिश्र और साइबर सेल प्रभारी सुमित कुमार ने बताया कि पकड़ा गया आरोपित कानावनी निवासी सोनू चौधरी है। उसकी कानावनी के पास आइसक्रीम में नारियल पानी की दुकान है। इंदिरापुरम की एक सोसाइटी में रहने वाली प्रभा (काल्पनिक नाम) बैंक के लोन डिपार्टमेंट में कार्यरत है। उन्होने सोनू की दुकान के बाहर लगे बोर्ड से उसका नंबर लेकर कोरोना काल में नारियल पानी मंगाया था। सोनू युवती के फ्लैट पर पानी देकर आया और युवती का नंबर अपने मोबाइल में सुरक्षित कर लिया। इसके करीब 15 दिन बाद वह व्यक्ति को अश्लील वीडियो कॉल करने लगा और अश्लील मैसेज में वीडियो भेजने लगा था।

विज्ञापन

1 / 5
Caption Text
2 / 5
Caption Two
3 / 5
Caption Three
4 / 5
Caption Four
5 / 5
Caption Four

close