लोनी | अगरौला गांव के किराना व्यापारी से हुई लूट में शामिल दो आरोपी गिरफ्तार
24x7 Ghaziabad News
10 दिन पूर्व लोनी के अगरौला गांव में किराना व्यापारी से हुई लूट में शामिल दो अभियुक्तों को थाना ट्रॉनिका सिटी पुलिस ने देर रात्रि चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया है। पुलिस को उनके कब्जे से चोरी की एक मोटरसाइकिल एक तमंचा दो जिंदा कारतूस एवं लूट की रकम में से 54370 रुपए बरामद हुई हैं।
देखिए वीडियो 👇
प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार देर रात चेकिंग के दौरान गेट नं0 2 पंचलोक की तरफ से आ रही एफजेड मोटरसाइकिल पर दो संदिग्ध रहे युवकों को रोका तो वे भागने लगे। जिनको पुलिस ने नाकाबंदी कर उनको धर दबोचा। पुलिस द्वारा कड़ाई से पूछताछ करने पर अभियुक्तों ने बताया कि यह मोटरसाइकिल खेकड़ा क्षेत्र से चुराई है एवं उन्होंने यह भी बताया कि उन्हीं लोगों ने 22 जुलाई अगरौला गांव में किराना व्यापारी 170000 की लूट को अंजाम दिया था।
पुलिस पूछताछ में अभियुक्त गणों ने अपना नाम निखिल उर्फ शिवा पुत्र इन्द्रपाल सिंह हाल पता रामपार्क थाना ट्रोनिका सिटी जनपद गाजियाबाद स्थायी पता ग्राम निवाली थाना कोतवाली बागपत जिला बागपत एवं मनीष कुमार उर्फ पुस्सी पुत्र राजारान निवासी ग्राम अगरौला थाना ट्रोनिका सिटी जनपद गाजियाबाद बताया।
पुलिस क्षेत्राधिकारी अतुल कुमार सोनकर ने बताया कि दोनों अभियुक्त गणों से एक अदद तमंचा 315 बोर 02 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर, एक अदद चाकू, एक अदद लूटी गयी मो0सा0 एफजेड व लूट के 54370/- रूपये के बरमाद कर गिरफ्तार किया गया है।
उन्होंने बताया कि दिनांक 22 जुलाई को किराना व्यापारी रवि गुप्ता पुत्र विक्षनाथ गुप्ता नि0 अगरौला के अगरौला स्थित किराना की दुकान से रात्रि करीब 9 बजे दो अज्ञात व्यक्तियो द्वारा तमंचा दिखाकर दुकान से 1 लाख 70 हजार रूपये के लूट की घटना अज्ञात अपराधियों के द्वारा की गयी थी। जिसमें प्रथम सूचना रिपोर्ट पंजीकृत कर अभियुक्त गण की गिरफ्तारी व बरामदगी हेतु तलाश किये जा रहे थे। शनिवार की रात्रि समय करीब 23.45 बजे दोनों अभियुक्तों को चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया है।
उन्होंने बताया कि एफजेड मो0सा0 के बारे में जाँच के क्रम में ज्ञात हुआ कि मो0सा0 थाना खेकड़ा जनपद बागपत से दिनांक 28 जून 2021 को लूटी गयी थी जिसके सम्बन्ध में धाना खेकड़ा जनपद बागपत पर अभियोग पंजीकृत है। जिसके सम्बन्ध में आवश्यक कार्यवाही हेतु थाना खेकड़ा जनपद बागपत को सूचना दी गयी है पकड़े गये अभियुक्त गण शातिर किस्म के अर्न्तप्रान्तीय लुटेरे है जो पूर्व में भी लूट डकैती व गैंगस्टर के अभियोगों में जेल जा चुके है। जिनका लम्बा आपराधिक इतिहास है इस गैंग के द्वारा जनपद गाजियाबाद आसपास के जनपदो व दिल्ली एनसीआर में लगातार आपराधिक घटनाए की गयी है। जिसके बारे में विस्तृत जाँच की जा रही है।
आपराधिक इतिहास-
निखिल उर्फ शिवा उपरोक्त
1. मु0अ0स0 भादवि थाना ट्रोनिका सिटी जनपद गाजियाबाद 411/392 धारा 18/505 4. मु0अ0सं0-574/18 धारा 25/27 आम्र्स एक्ट थाना ट्रोनिका सिटी जनपद गाजियाबाद 5. मु0अ0सं0 -1088/18 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना ट्रोनिका सिटी जनपद गाजियाबाद 7. मु0अ0सं0 - 352/19 थारा 3/25 आर्स एक्ट थाना ट्रोनिका सिटी जनपद गाजियाबाद 9. मु0अ0सं0 - 527/19 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना ट्रोनिका सिटी जनपद गाजियाबाद 10. मुअ0सं0 - 250/21 धारा 379 भादवि थाना खेकड़ जनपद बागपत 12. मु0अ0सं0 - 530/21 थारा 3/25 आर्स एक्ट थाना ट्रोनिका सिटी जनपद गाजियाबाद
आपराधिक इतिहास-
मनीष कमार उर्फ पस्सी उपरोक्त
1. मु0अ0सं0 - 4621 धारा 392 भादवि थाना जानसठ जनपद मुजफ्फरनगर
2. मु0अ0सं0 - 47/21 धारा 307 भादवि थाना जानसठ जनपद मुजफ्फरनगर
3. मु0अ0सं0 - 123/21 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना जानसठ जनपद मुजफ्फरनगर 5. मु0अ0सं0 - 531/21 धारा 4/25 आर्स एक्ट थाना ट्रोनिका सिटी जनपद गाजियाबाद 6. मु0अ0सं0 - 260/21 धारा 379 भादवि थाना खेकड़ा जनपद बागपत
गिरफ्तार एंव बरामदगी करने वाली पलिस टीमः-
1. प्र0नि0 संदीप कुमार सिंह थाना ट्रोनिका सिटी गाजियाबाद।
2. उ0नि0 हरीमोहन दीक्षित थाना ट्रोनिका सिटी गाजियाबाद।
3. उ0नि0 विनय कुमार थाना ट्रोनिका सिटी गाजियाबादा
4. उपनि0 सुशील कुमार थाना ट्रोनिका सिटी गाजियाबाद ।
5. का0 विपुल शर्मा धाना ट्रोनिका सिटी गाजियाबाद।
6. का0 विशाल मलिक थाना ट्रोनिका सिटी गाजियाबाद।
का0 पुष्पेन्द्र सिरोही थाना ट्रोनिका सिटी गाजियाबाद।
7 का0 पुष्पेंद्र सिरोही थाना ट्रॉनिका सिटी गाजियाबाद।
विज्ञापन
1 / 5
Caption Text
2 / 5
Caption Two
3 / 5
Caption Three
4 / 5
Caption Four
5 / 5
Caption Four