लोनी के पँचलोक गांव में घरों में भरा पानी | नाले पर दबंगो का है कब्जा | सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
24x7 Ghaziabad News
लोनी क्षेत्र के पंचलोक गांव की सड़क किनारे बने नाले पर दबंगों के द्वारा ईंट पत्थर भर कब्जा कर लेने से ग्रामीणों को जलभराव की समस्या से जूझना पड़ रहा है। ग्रामीण अपने खेत तक नहीं जा पा रहे हैं और पशुओं के बैठने के लिए भी जगह नहीं बची है। इस समस्या के समाधान के लिए ग्राम के एक व्यक्ति ने सोशल मीडिया के माध्यम से प्रशासनिक अधिकारियों से राहत दिलाने की अपील की है।
देखिए वीडियो 👇
नाले पर है दबंगो का कब्जा।
लोनी के पँचलोक गांव में बरसात होने पर गंदा पानी मकानों के अंदर तक घुस जाता है, जिससे यहां के हालात नरकीय बने हुए हैं। गांव के मुख्य रास्ते पर जलभराव के कारण लोगों के निकलने के लिए रास्ता नहीं बचा है। गांव के लोगों का कहना है कि गांव ले मुख्य नाले पर दबंगो ने भराव कर कब्जा कर रखा है। हर वर्ष बरसात के मौसम में गांव का हाल बेहाल हो जाता है। गांव के पानी के निकास के लिए सड़क पर बने नाले की पूर्व रूप से सफाई करवा नाले को बंद करने वालो पर दंडात्मक कार्यवाही की जानी चाहिए।
सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
सोशल मीडिया पर ग्रामवासी द्वारा अपील की गई है कि है कि गांव में सड़क पर स्थित नाले को दबंगों ने ईंट पत्थर भर बंद कर दिया है, जिससे बरसात के पानी का निकास अवरुद्ध हो गया है। जलभराव से आम लोगों का रास्ता बंद हो गया है। गांव के दबंगो ने सार्वजनिक जमीन पर अवैध कब्जा कर नाले से जलनिकासी को बंद कर दिया हैं। उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से दबंगो द्वारा नाले पर हुए कब्जा से निजात दिलाने की अपील की है।
विज्ञापन
