Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

हत्या के प्रयास में वांछित एक अभियुक्त को तमंचे व कारतूस के साथ किया गिरफ्तार।


हत्या के प्रयास में वांछित एक अभियुक्त को तमंचे व कारतूस के साथ किया गिरफ्तार।

Ghaziabad News
लोनी। प्रमोद गर्ग
लोनी थाना पुलिस द्वारा हत्या के प्रयास में वांछित एक अभियुक्त को 315 बोर एक तमंचे व एक कारतूस के साथ किया गिरफ्तार। वांछित अभियुक्त ने अपने पड़ोसी पर गत दिनों साथी के साथ मिलकर जान से मारने की नीयत से गोली चलाई थी और मौके से फरार हो गया था।

बुधवार 4 अगस्त 2021 को राजकुमार पुत्र राजेंद्र निवासी अशोक विहार नियर फार्म हाउस थाना लोनी गाजियाबाद में थाना लोनी कोतवाली में आकर सूचना दी कि उनके पड़ोस में रहने वाले कलीम ने अपने मोटरसाइकिल सवार साथी के साथ देर रात्रि मेरे ऊपर गोली चलाई। जिससे वो बाल-बाल बच गया और गोली घर के गेट के पार हो गई तथा जान से मारने की धमकी देकर वहां से अभियुक्त फरार हो गया। सूचना पर लोनी पुलिस ने मुकदमा आ०सा० 1084/21धारा307/506, के तहत किया था पंजीकृत। 

लोनी थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि थाना लोनी पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए अमित पाठक पुलिस उप महानिरीक्षक पुलिस अधीक्षक गाजियाबाद व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डा०ईरज राजा गाजियाबाद एवं क्षेत्र अधिकारी लोनी अतुल कुमार सोनकर के निर्देशन पर वांछित अभियुक्त कलीम पुत्र जमालुद्दीन निवासी इकराम नगर लोनी को जल्द गिरफ्तार करने के दिशा निर्देश दिए थे।

पुलिस टीम उप निरीक्षक सोमपाल सिंह चौकी प्रभारी अशोक विहार थाना लोनी हेड कांस्टेबल बिजेंद्र सिंह, हेड कांस्टेबल संजय द्वारा वांछित चल रहे अभियुक्त को गढ़ी सब्लू रोड हल्का चौकी अशोक विहार से देर रात घटना में प्रयुक्त एक 315 बोर के तमंचे व एक कारतूस के साथ किया गिरफ्तार। पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को भेजा जेल।
close