Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

हवाला कारोबार के बड़े नेटवर्क का हो सकता है पर्दाफाश| आइजी व नये कप्तान पहुंचे घटनास्थल पर


हवाला कारोबार के बड़े नेटवर्क का हो सकता है पर्दाफाश| आइजी व नये कप्तान पहुंचे घटनास्थल पर

Ghaziabad News
हवाला के कारोबार में चेन्नई से लेकर दिल्ली, गुरुग्राम और गाजियाबाद समेत एनसीआर में बड़ी चेन काम कर रही है। इसी के चलते चावल कारोबारी चेन्नई से पहले गुरुग्राम और फिर दिल्ली होते हुए गाजियाबाद पहुंचे। यहां पहुंचकर पैसे का ट्रांजेक्शन कर चावल की खरीद होनी थी और चावल को चेन्नई भेजा जाना था। पुलिस इस पूरी चेन का पता लगाने में जुटी हुई है। इस चेन के माध्यम से बड़े गिरोह का पर्दाफाश हो सकता है।

पीड़ित को नहीं मुहैया कराया प्राथमिक उपचार घटना में पीड़ित कारोबारी आनंद के सिर में गंभीर चोट लगी और घटनास्थल पर खून फैल गया। पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और आनंद से घंटों तक पूछताछ की। पुलिस उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल लेकर नहीं गई। इसके चलते उनका खून बहता रहा। पुलिस ने एक निजी व्यक्ति के आफिस में बैठकर पीड़ित से घंटों पूछताछ की।
आधा घंटे देरी से पहुंची पुलिस पुलिस को घटना की तत्काल सूचना स्थानीय लोगों ने दी। बावजूद इसके पुलिस घटनास्थल पर आधा घंटे की देरी से पहुंची। आसपास के लोगों का आरोप है कि उन्होंने पास में खड़े कुछ पुलिसकर्मियों को घटना के बारे में बताया था लेकिन उन्होंने मौके पर न जाकर थाने व चौकी पर फोन करने के लिए कह दिया। इस कारण पुलिस को घटनास्थल पर पहुंचने में देरी हुई।

आरोपितों की नीयत में आ गया था खोट जांच में आया है कि चावल कारोबारी हवाला के धंधे से जुड़े हुए हैं। वह नंबर दो के पैसों को चावल खरीद के माध्यम से एक नंबर का करते हैं। मंगलवार को भी वह दिल्ली से हवाला का एक करोड़ रुपये लेकर अधिवक्ता के आफिस में आए थे। यहां दूसरे पक्ष की नीयत में खोट आ गया और कमीशन के फीसद को लेकर विवाद हो गया। इसके चलते आरोपितों ने इस वारदात को अंजाम दे दिया।

आइजी व नये कप्तान पहुंचे घटनास्थल पर। 
शाम को आइजी मेरठ जोन प्रवीण कुमार और जिले के नए एसएसपी पवन कुमार अधिकारियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। पुलिस दावा कर रही है कि जल्द ही घटना का पर्दाफाश किया जाएगा। इसके लिए पुलिस की कई टीमों का गठन किया गया है।
close