Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

40 फुट ऊंचाई से गिरने से हुई बाइक सवार युवक और युवती की मौत।


40 फुट ऊंचाई से गिरने से हुई बाइक सवार युवक और युवती की मौत।

Ghaziabad News
प्रमोद गर्ग
जनपद में स्थित एलिवेटेड रोड पर तेज रफ्तार बाइक रेलिंग से टकरा गई। 40 फुट ऊँचाई से गिरने से बाइक सवार युवक और युवती की सीआइएसएफ रोड के सेंट्रल वर्ज में गिरकर मौत हो गई। इंदिरापुरम थाना पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। दिल्ली के सुंदरनगरी निवासी आदिल पुत्र शाहिद खान अपनी दोस्त निशा खान निवासी जनता मजदूर कालोनी बाबरपुर नार्थ ईस्ट दिल्ली के साथ बृहस्पतिवार दोपहर गाजियाबाद जा रहे थे। दोनों पल्सर बाइक पर सवार थे।

वसुंधरा के बुद्ध चौक से आदिल ने बाइक एलिवेटेड रोड पर चढ़ाई। पुलिस के मुताबिक एलिवेटेड रोड पर गाजियाबाद की ओर मुड़ने ने दौरान रफ्तार तेज होने से बाइक रेलिंग से टकरा गई।

एलिवेटेड रोड पर जिस स्थान पर आदिल की बाइक रेलिंग से टकराई उसकी ऊंचाई करीब 40 फुट है। पुलिस के मुताबिक मोटरसाइकिल हल्की क्षतिग्रस्त हो गई है। आदिल और निशा की मौत हादसे में ऊंचाई से गिरने से हुई है। दोनों के गिरने के बाद पुलिस उन्हें पास के एक निजी अस्पताल में ले गई, जहां पर दोनों को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। युवक और युवती वसुंधरा पुलिस चौकी के सामने सीआइएसएफ रोड से वसुंधरा सेक्टर एक की ओर से रही रोड के बीच सेंट्रल वर्ज में गिरे थे।

सूचना मिलने के बाद आदिल व निशा के स्वजन घटनास्थल पर पहुंचे। परिवार के सदस्यों का रो रोकर बुरा हाल है। वसुंधरा पुलिस चौकी पर पहुंचे स्वजन ने पुलिस को जानकारी दी। इसके बाद दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

इंदिरापुरम थाना के प्रभारी निरीक्षक मनीष बिष्ट ने कहा कि हादसे के बाद दोनों युुवक युवती के स्वजन को जानकारी दी गई। आशंका जताई जा रही है कि बाइक की रफ्तार तेज थी। मोड़ पर मोटरसाइकिल रेलिंग से टकराई और एलिवेटेड रोड से दोनों की गिरकर मौत हो गई।
close