Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

लोनी मुठभेड़ में एक शातिर बदमाश गिरफ्तार, कब्जे से अवैध असलहा मोटरसाइकिल बरामद।


लोनी मुठभेड़ में एक शातिर बदमाश गिरफ्तार, कब्जे से अवैध असलहा मोटरसाइकिल बरामद।

Ghaziabad News
प्रमोद गर्ग
लोनी पुलिस द्वारा ने बृहस्पतिवार को चलाये गए संदिग्ध वाहन/व्यक्ति की चेकिंग के दौरान एक बाइक सवार लूट में वांछित बदमाश से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में बदमाश के पैर में गोली लगी है। उसके पास से चोरी की बाइक, तमंचा व जिंदा कारतूस बरामद हुआ है। 
प्राप्त जानकारी के अनुसार बृहस्पतिवार को 8:30 बजे लोनी पुलिस संदिग्ध वाहन/व्यक्ति चेकिंग अभियान चला रही थी। संदीप दिख रहे मोटरसाइकिल सवार को रोकने पर आरोपित भाग निकला। इस दौरान पुलिस पार्टी द्वारा बाइक सवार का पीछा किया गया, तो बाइक सवार बदमाश द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर किया गया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षा में फायरिंग की। जिसमें बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया, घायल बदमाश को गिरफ्तार कर उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है। 
पुलिस और बदमाश में हुई मुठभेड़ में घायल बदमाश लोनी की नसबंदी कॉलोनी लोनी में रहता है। जोकि खेकड़ा बागपत का मूल निवासी है। जो बागपत से ट्रक लूट मे वांछित है गिरफ्तार बदमाश पर 02 दर्जन से भी ज्यादा मुकदमे पंजीकृत है। उसकी पहचान शौकीन उर्फ मोटा उर्फ राणा पुत्र मेहरदीन के रूप में हुई है। घायल बदमाश के कब्जे से 1  मोटरसाइकिल चोरी की, 315 बोर का तमंचा व 1 जिन्दा  कारतूस बरामद हुआ है।
close