Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

लोनी में थूक कर रोटी बनाने का वीडियो वायरल | होटल संचालक गिरफ्तार।


Ghaziabad News
लोनी कोतवाली क्षेत्र के बंथला फ्लाइओवर के पास बंद फाटक मार्ग स्थित एक होटल संचालक द्वारा रोटी पर थूक लगाकर तंदूर में बनाने का वीडियो वायरल हुआ। वीडियो वायरल होने और हिदू संगठन के पदाधिकारियों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई में जुटी है।

देखिये वीडियो 👇


इंटरनेट मीडिया पर सोमवार शाम को थूक कर रोटी बनाने का वीडियो वायरल हुआ। वीडियो वायरल होने पर मामले की जानकारी कर हिदू रक्षा दल और बजरंग दल के पदाधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि होटल पर वृद्ध संचालक तंदूर पर रोटी बनाता हुआ मिला। इंटरनेट मीडिया पर वायरल वीडियो में होटल संचालक ही थूक कर रोटी बनाता हुआ दिखाई दे रहा है। वीडियो किसी व्यक्ति द्वारा होटल में बैठकर बनाई गई प्रतीत होती है। इस पर हिदू संगठन के पदाधिकारियों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी। सूचना पर पहुंची पुलिस होटल संचालक को हिरासत में लेकर पूछताछ के लिए कोतवाली ले आई। 
बजरंग दल के जिला संयोजक हरदीप सिंह और हिदू रक्षा दल के क्षेत्रीय प्रमुख संजीव जंगाला ने लोनी कोतवाली में आरोपित के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।

लोनी पुलिस क्षेत्राधिकारी रजनीश कुमार उपाध्याय ने बताया कि इंटरनेट मीडिया पर वायरल वीडियो बंथला फ्लाइओवर के निकट स्थित एक मुस्लिम होटल का है। आरोपित की पहचान होटल संचालक नवाब के रूप में हुई है। वीडियो में वृद्ध रोटी पर थूक कर तंदूर में डालता हुआ दिखाई दे रहा है। लोगों की जनभावना आहत करने वाले आरोपित के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।

गत 17 अक्टूबर को गाजियाबाद के राकेश मार्ग स्थित होटल पर व्यक्ति द्वारा थूक लगा कर रोटी बनाने का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ था। हिदू रक्षा दल के पदाधिकारियों ने आरोपित होटल कर्मचारी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
close