Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

लोनी में 2 पक्षों में गोलीबारी | आधा दर्जन से अधिक गिरफ्तार।


Ghaziabad News
लोनी कोतवाली क्षेत्र के व्यापारियान मोहल्ले में सोमवार को मोटर चोरी के विवाद में दो पक्ष आमने-सामने हो गए। दोनों पक्षों के बीच जमकर ईंट-पत्थर चले और करीब 40 राउंड गोलियां भी चलीं। सूचना पर भारी पुलिसबल मौके पर पहुंचा। आधा दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में लिया गया, तब जाकर लोग शांत हुए।

देखिये वीडियो 👇


दिल्ली से सटे लोनी के अंतर्गत व्यापारियान मोहल्ले में समाजवादी पार्टी के लोहिया वाहिनी के जिलाध्यक्ष एहसान कुरैशी परिवार के साथ रहते हैं। उनके भाई इमरान की कालोनी में दूध डेयरी है। उनका आरोप है कि रविवार रात उनकी डेयरी से तीन युवकों ने पानी की एक मोटर चोरी कर ली। चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सोमवार शाम करीब चार बजे उनका छोटा भाई कालोनी निवासी मजहर से युवकों की शिकायत करने पहुंचा। जिसपर दोनों पक्षों के बीच कहासुनी के बाद झगड़ा हो गया। देखते ही देखते झगड़े ने बलवा का रूप ले लिया। दोनों पक्ष आमने सामने आ गए। दोनों के बीच पथराव और फायरिग शुरू हो गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दोनों पक्षों की ओर से करीब 40 राउंड फायरिग हुई। लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आधा दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में ले लिया। 
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अजय चौधरी का कहना है कि घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज कब्जे में लेकर मामले की जांच की जा रही है। दोनों पक्षों की ओर से फिलहाल तहरीर नहीं आई है। तहरीर आने पर जांच के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी। हंगामे के दौरान सात से आठ राउंड फायरिग की बात सामने आई है। वहीं, एहसान कुरैशी ने बताया कि वारदात के समय वह भोजपुर में थे। मोबाइल पर उन्हें इसकी जानकारी मिली।

पथराव करते दिखे बच्चे।
झगड़े का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गया। वायरल वीडियो चर्चा का विषय बन गया है। वीडियो में नाबालिग बच्चे भी पथराव करते दिखाई दे रहे हैं। लोगों का कहना है कि युवा वर्ग को बच्चों को झगड़ा करने से मना करना चाहिए, लेकिन युवा बच्चों को गलत रास्ते पर ले जाने का काम कर रहे हैं।

फायरिग से मची भगदड़।
दोनों पक्षों के बीच पथराव शुरू होने पर अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने इधर-उधर भागकर अपनी जान बचाई। व्यापारी आनन-फानन में अपनी दुकानें बंद कर भाग खड़े हुए। झगड़ा देखने को लोग मकानों की छत पर चढ़ गए लेकिन फायरिग शुरू होने पर लोग छतों से नीचे उतर कर भाग आए। लोग एक दूसरे को नीचे उतरने और पीछे हटने को कहते दिखाई दिए।

सुरक्षा की दृष्टि से कालोनी में पुलिसबल तैनात किया गया है। फिलहाल दोनों पक्षों के घर और कालोनी के मुख्य चौराहों पर पुलिसबल तैनात किया गया है। जिससे दोनों पक्षों में दोबारा झगड़ा न हो सके।

कहां से आ रहे हथियार।
लोनी के व्यापारियान मोहल्ले में दो पक्षों के बीच जमकर फायरिग हुई। ऐसे में सवाल खड़ा होता है कि लोगों ने घरों में इतना हथियार क्यूं छिपाकर रखा है। इन हथियारों को कहां से तस्करी कर लाया जाता है। यदि हथियार बाहर से लाया जाता है तो पुलिस हथियार तस्करों को क्यू नहीं पकड़ पाती। यदि हथियार लोनी में बन रहे हैं तो पुलिस द्वारा हथियार बनाने के वालों पर कार्रवाई क्यू नहीं की जा रही।
close