लोनी क्षेत्र में महिलाओं के उत्पीड़न को बर्दाश्त नहीं करेगी आम आदमी पार्टी - भावना बिष्ट
लोनी। जिले में हो रहे महिलाओं के साथ उत्पीड़न को लेकर आम आदमी पार्टी जिला उपाध्यक्ष भावना बिष्ट पीड़ित महिलाओं का साथ देने का फैसला किया है और उन्होंने कहा कि महिलाओं पर और उत्पीड़न आम आदमी पार्टी की महिला बर्दाश्त नहीं करेगी इसके लिए मुझे चाहे कितनी भी लड़ाई लड़ने पड़े।
शुक्रवार को आम आदमी पार्टी की जिला उपाध्यक्ष ने कहा कि एक तरफ तो केंद्र और राज्य सरकार कहती है कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जिले में व उत्तर प्रदेश में बहन बेटियां मां महिलाएं सुरक्षित नहीं है इसके लिए लगता है कि आम आदमी पार्टी को ही इसकी लड़ाई लड़नी पड़ेगी। कल की बात है की थाना टोंनिका सिटी क्षेत्र के राम पार्क मे एक महिला को उसकी बच्ची के साथ घर से बाहर निकाल दिया गया। और हमने थाना प्रभारी उमेश पवार से बात कर समस्या को समाधान करने के लिए कहा तब भी उस महिला को न्याय नहीं मिला क्या यही है पुलिस का रवैया इन महिलाओं के साथ ऐसा ही रहेगा क्या लगता है मुझे भी एक पीड़ित महिलाओं की लड़ाई लड़ने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। वहीं दूसरी ओर प्रशांत कॉलोनी से भी कुछ महिलाओं का फोन आया और उन्होंने हम से मदद मांगी तभी वेदर थाना प्रभारी ओम प्रकाश को कॉल करके अपना परिचय देते हुए समस्या के समाधान के लिए कहा हालांकि मुझे आश्वासन मिला और समस्या का समाधान भी हुआ। इस तरह से महिलाओं के साथ कब तक चलता रहेगा और क्षेत्र लोनी क्षेत्र की कई कॉलोनी से मेरे पास महिलाओं के कॉल आती है और वह हम से मदद की मांग की है और अक्सर कर शिकायत रहती है कि पुलिस उनकी मदद नहीं कर रही है तब मुझे किसी न किसी को फोन कर उनकी समस्या का निस्तारण करने के लिए कभी थाना प्रभारी कभी उच्च अधिकारियों को फोन करके मामले का अवगत कराना पत्थर तब जाकर कुछ की समस्याओं का समाधान हो जाता है लेकिन फिर भी भटकती रहती है। लेकिन मैं भावना की क्षेत्र में हो रही महिलाओं के साथ उत्पीड़न की समस्या को बर्दाश्त नहीं करेंगे चाहे इसके लिए मुझे कुछ भी करना पड़ता है इसके लिए उच्च अधिकारियों को अवगत करा कर ऐसी महिलाओं को समस्या का निदान दिलाना ही हमारा एक महिला होने का फर्ज पुरा हो पाएगा।
भाजपा सरकार में भाजपा नेताओं की पत्नियों ही परेशान
भाजपा से ही एक महिला का जिसका नाम कल्पना त्यागी है वह अपने पति से परेशान होकर ही उसने मेरे को कॉल करके कहा कि मैडम मेरी कोई सुनवाई नहीं हो रही है और कृपया करके आप मेरी मदद करें मैं रामलीला मैदान में धरने पर अपने समाज के साथ बैठने के लिए जा रही हो लेकिन मेरी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। अगर ही चलता रहा तो आगे आने वाले समय में महिलाएं और बच्चों की क्या हालत होगी प्रदेश में यह आप अच्छी तरह से जानते हैं। क्योंकि महिला में बच्चियों के साथ बलात्कार की घटनाएं दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है और इसके अलावा भी बलात्कार कर हत्या भी कर दी जाती है यह एक जघन्य अपराध है इसको आम आदमी पार्टी बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगी और ऐसे लोगों के लिए सरकार जल्द से जल्द एक अच्छा कानून बनाएं जिससे पीड़ित महिलाओं को न्याय मिल सके।