सूर्य भगवान की उपासना एवं लोक आस्था का माहपर्व है छठ पूजा : सुशील श्रीवास्तव
आज छठ पूजा के शुभ अवसर पर लोनी में प्रवासी विकास मंच की तरफ से छठ घाट बनवाया गया और छठ पूजा का आयोजन किया गया जिसमें प्रवासी विकास मंच की समस्त टीम ने अपना योगदान देते हुए कार्यक्रमों में उपस्थित होकर छठ मैया का आशीर्वाद प्राप्त किया, इस मौके पर प्रवासी विकास मंच के अध्यक्ष सुशील श्रीवास्तव ने समस्त प्रवासी परिवारों को शुभकामनाएं देते हुए कहा, भारत की पवित्र भूमि पूरे विश्व में धर्म एवं आस्था की भूमि के नाम से प्रसिद्ध है, छठ पूजा का माहपर्व सूर्योपासना के लिए प्रसिद्ध पर्व है। भगवान सूर्य षष्ठी व्रत होने के कारण इसे छठ कहा गया है। यह पर्व कार्तिक शुक्ल पक्ष षष्ठी पर मनाये जाने वाले पर्व को कार्तिकी छठ भी कहा जाता है। पारिवारिक सुख-समृद्धी तथा मनोवांछित फल प्राप्ति के लिए यह पर्व मनाया जाता है। स्त्री और पुरुष समान रूप से इस पर्व को मनाते हैं। छठ व्रत के सम्बन्ध में अनेक कथाएँ प्रचलित हैं, लोक परम्परा के अनुसार सूर्यदेव और छठी मैय्या का सम्बन्ध भाई-बहन का है। लोक मातृका षष्ठी की पहली पूजा सूर्य भगवान ने ही की थी, कार्तिक मास की अमावस्या के छ: दिन उपरान्त छठ पूजा आती है। हम आस्था, तप और समर्पण के इस पर्व पर सृष्टि के पालनकर्ता सूर्यदेव एवं छठी मैय्या से सभी की सुख, शांति एवं समृद्धि के लिए प्रार्थना करते हैं, इस मौके उपस्थित प्रवासी विकास मंच के अध्यक्ष सुशील श्रीवास्तव, लोनी नगर उपाध्यक्ष प्रमोद गुप्ता, नगर मीडिया प्रभारी विक्की शर्मा, नगर मंत्री कपिल कुमार, नगर मंत्री रवि श्रीवास्तव, वार्ड अध्यक्ष राकेश कुमार, अनिल कुमार, राजा वर्मा, आदि अपनी टीमों के साथ अलग-अलग स्थानों पर उपस्थित रहे