Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article


गुलधर निवासी युवा समाजसेवी ललित त्यागी के प्रयासों से लगेगा जल्द ठीक होगी विधुत के जर्जर खंभे।

गुलधर निवासी ललित त्यागी के प्रयासों से लगेगा जल्द ठीक होगी विधुत के जर्जर खंभे।


गाजियाबाद के गुलधर गाँव निवासी युवा समाज सेवक ललित त्यागी जी ने समाज के लोगों को एकजुट करके कालोनी में विधुत खमबे लगने का सपना साकार कर दिया आज कालोनी में विधुत विभाग के जेई ने कालोनी का निरीक्षण कर पोल लगाने के लिए हा कर दिया है, आज बहुत खुशी हो रही है कि समाज सेवा कार्य का दूसरा कार्य भी सफल होता दिख रहा है इस मौके पर युवा समाज सेवक ललित त्यागी ने बताया कि गुलधर रेलवे फाटक के पास विधुत पोल लगाने के लिए विभाग में शिकायत की जिसके फलस्वरूप विभाग ने पोल लगाने के लिए कहा है तथा कालोनी वासियों में खुशी की लहर है। इस लड़ाई को भगवा सेना, उत्तर प्रदेश प्रगतिशील त्यागी समाज, राष्ट्रीय रोटी बैंक और युवा समाज सेवक ललित त्यागी जी ने जो कि इन सभी संस्थाओ के मीडिया प्रभारी भी है युवा समाज सेवक ललित त्यागी जी ने कहा कि हमारे लक्ष्य केवल समाज सेवा का है।

गुलधर निवासी ललित त्यागी के प्रयासों से लगेगा जल्द ठीक होगी विधुत के जर्जर खंभे।


close