Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने फिर खोला भूमाफियाओं के खिलाफ मोर्चा, सैकड़ों एकड़ सरकारी भूमि पर कब्जे को लेकर डीएम को लिखा पत्र, कहा किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किये जायेंगे भूमाफिया

लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने फिर खोला भूमाफियाओं के खिलाफ मोर्चा, सैकड़ों एकड़ सरकारी भूमि पर कब्जे को लेकर डीएम को लिखा पत्र, कहा किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किये जायेंगे भूमाफिया


शुक्रवार को लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने फिर एक बार भूमाफियाओं के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए सैकड़ों एकड़ सरकारी भूमि पर भूमाफियाओं द्वारा कब्जा कर बेचने का दावा किया है। विधायक ने जिलाधिकारी को लिखे पत्र में खाता संख्या और खसरा नम्बर सहित विस्तृत रूप में जिलाधिकारी को जानकारी उपलब्ध करवाते हुए पत्र में कहा है कि सरकारी भूलेख में दर्ज सैकड़ों हैक्टेयर बांध, बंजर, झील, खाल, ऊसर, खाद्य के गड्ढे, रास्ता की जमीनों पर भूमाफियाओं द्वारा कब्ज़ा करके बेच दिया गया है। विधायक ने कहा कि सैकड़ों बीघा करोड़ों की बेशकीमत ज़मीन को प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप शीघ्र भूमाफियाओं से कब्जा मुक्त करवाकर भूमाफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।


साथ ही विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कहा कि लोनी में किसी भी कीमत पर भूमाफियाओं की गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जाएगी। लोनी को फिर से भूमाफियाओं का गढ़ नहीं बनने दिया जाएगा। सभी ज़मीनों को कब्जामुक्त करवाकर लोनी के लिए मेडिकल कॉलेज, पार्क, स्टेडियम आदि का प्रस्ताव प्रदेश सरकार को दिया जाएगा। गौरतलब है कि विधायक ने कुछ सप्ताह पूर्व में भी वन विभाग, जीडीए, नगरपालिका और सुप्रीम कोर्ट में बंधक करीब 3 हजार करोड़ रुपये की बेशकीमती ज़मीन पर भूमाफियाओं द्वारा किये गए कब्जा के ख़िलाफ़ मोर्चा खोला था जिसके बाद प्रशासन में हड़कंप मचने के बाद भूमाफियाओं के खिलाफ कार्रवाई शुरू की है।

close