द लर्न इंस्टीटूट ग्राम पैसोंडा में सपा जिला उपाध्यक्ष पं मनमोहन झा गामा ने छोटो बच्चो को बाल पोथी वितरण किए
आज दिनांक 06/11/2020 को पसौंडा स्थित द लर्न इंस्टीच्यूट के प्रधानाध्यपक विवेक कुमार,उप प्रधानाध्यापक आमिर के द्वारा अपने इंस्टीच्यूट पर छोटे बच्चों को बाल पोथी वितरण मुख्यअतिथि सपा जिला उपाध्यक्ष पं मनमोहन झा गामा के कर कमलों द्वारा वितरण कराया गया।
बाल पोथी रजिस्टर वितरण के बाद 8 वी से 12 वी तक के छात्र छात्राओं का देश की वर्तमान कोरोना,अर्थ व्यवस्था,लोकतंत्र पर डिबेट कम्पीटिशन हुआ,जिसमें ए टीम छात्र लीडर अनम सेकेंड,बी टीम छात्र लीडर अकबर सेकेंड रहे।
दोनों टीम को बधाई देते हुए पं मनमोहन झा गामा ने कहा कि आपलोग देश के भविष्य हो आपलोगो का डिवेट देश की अर्थव्यवस्था, पर बहुत ही खूबसूरती से विचार रखा,मन लगाकर पढ़े कल आप आईएस आईपीएस प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री जन सेवक हो सकते है,शिक्षा ही जीवन एवं समाज के अंधकार को दूर कर सकता है।
कार्यक्रम में मुख्यरूप से सपा नेता जब्बार मलिक,मोनू सैफ़ी,साबीर चौधरी,छात्र छात्राओं में अनम, रचना,सानिया फराह,अलका,आइसा, अरमान,मेहराज, सानिया सैफ़ी,मेतुस,चांदनी,आरती,सिंधु,निधि,प्रियंका ,मुस्कान,तमन्ना आदि छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।