किसान विरोधी सरकार की खुली पोल किसान की हितेषी कहने वाली यह सरकार नहीं दबा पाएगी किसान की आवाज को (प्रदेश अध्यक्ष) पं. सचिन शर्मा
मोहन नगर चौराहे पर आज (प्रदेश अध्यक्ष) पं. सचिन शर्मा के नेतृत्व में गाजियाबाद के एसपी व उप जिला अधिकारी को अपनी 7 सूत्रीय मांगों को लेकर एक ज्ञापन भी सौंपा गया।
भारतीय किसान यूनियन (अ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी ऋषि पाल अंबावता के आह्वान पर किसान विरोधी बिलो के विरुद्ध प्रदर्शन करने आज देश भर से आए किसानों को पुलिस ने और अर्धसैनिक बलों ने दिल्ली बॉर्डर पर रोका।
आज देश के अलग-अलग प्रांतों से आए हुए हजारों किसान उनके ट्रैक्टर ट्रॉली गाड़ियां प्रशासन ने बॉर्डर पर रोक कर उनकी शक्ति को कम करने की रणनीति अपनाई ।
लेकिन सरकार की इन दमनकारी नीतियों से किसानों की ताकत को कम नहीं किया जा सकता किसान अपनी रणनीति में बदलाव करके देशभर में अपनी संगठित शक्ति से सरकार द्वारा लाए गए इन काले कानूनों के विरोध में अपनी आवाज को मजबूती के साथ उठाएगी एक दिन इस सरकार को किसानों की संगठित शक्ति के सामने झुकना पड़ेगा नहीं तो सरकार को केंद्र से हटना पड़ेगा।
राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी ऋषि पाल अंबावता जी को एक बार फिर से केंद्र सरकार किसान विरोधी नीतियों का विरोध करने के कारण दोबारा से जबरन नजरबंद कर लिया है भारतीय किसान यूनियन अंबावता इसकी घोर निंदा करती है और इसका विरोध करती है
हमारी प्रमुख मांगे
(1) -तीनों अध्यादेश के द्वारा लाए गए कानूनों को तुरंत प्रभाव से वापस लिया जाए।
(2)-14 साल पहले एमएस स्वामीनाथन आयोग ने जो सिफारिशें सरकार के समक्ष रखी थी उनको लागू किया जाए।
(3)-पूरे देश में किसानों को कर्ज मुक्त किया जाए।
(4)बुजुर्ग किसानों कि 5000/ पेंशन हो।
(5)बिजली कि बढ़ी हुई दर वापस हो।
(6)किसान कि फसल कि लागत क़ा 50%लाभ मिलना चाहिए ।
(7)स्वामी नाथन कि सिफारस लागू हों।
किसानों के बच्चों कों मुफ्त शिक्षा दी जाये।
किसानों कि खेती को उध्योग क़ा
दर्जा मिलना चाहिए ।
किसानों कों बिना ब्याज क़ा लोन मिलना चाहिए।
आदि मांगों को सरकार स्वीकार करे । अन्यथा किसान देश भर मै जेल भरो आन्दोलन करेंगे।
इस मौके पर प्रमुख रूप से राष्ट्रीय महासचिव प्रवीण शर्मा, नीटू प्रदेश महासचिव, ठाकुर मुकेश सोलंकी जिला अध्यक्ष अमित कसाना जिला अध्यक्ष बुलंदशहर बिन्नू आधाना महानगर अध्यक्ष विक्की यादव मास्टर राजकुमार गौड़ प्रदीप कुमार व्यापार मंडल अध्यक्ष शिवकुमार शर्मा रामफूल कौशिक रविंद्र गुर्जर राकेश ठाकुर पंकज शर्मा नवीन कसाना जितेंद्र कसाना पूर्व पार्षद जीतपाल कश्यप अमित शर्मा महिपाल बालियान इं. प्रवीण शर्मा ललित शर्मा सुमित पंडित बॉस गुर्जर मोहन तेवतिया मनोज अत्री कर्मपाल फौजी आदि सैकड़ों किसान उपस्थित रहे।