Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

पीएम मोदी कल सुशासन दिवस पर प्रदेश में 2500 से ज्यादा स्थानों पर किसानों को वर्चुअली संबोधित करेंगे।


भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की 97वीं जयंती को भारतीय जनता पार्टी सुशासन दिवस के रूप में मनाएगी। इस अवसर यानी 25 दिसंबर को पीएम नरेंद्र मोदी दिन में 12 बजे किसानों को वर्चुअली संबोधित करेंगे। प्रदेश में 2,500 से ज्यादा स्थानों पर सीधा प्रसारण किया जाएगा। मोदी किसानों से वर्चुअल संवाद भी करेंगे। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार प्रदेशभर में किसान गोष्ठी करेगी।

पीएम मोदी कल सुशासन दिवस पर प्रदेश में 2500 से ज्यादा स्थानों पर किसानों को वर्चुअली संबोधित करेंगे।


लखनऊ के सांसद रहे पूर्व प्रधानमंत्री की जयंती 25 दिसंबर को भारतीय जनता पार्टी सुशासन दिवस के रूप में मनाएगी। उत्तर प्रदेश में इस अवसर पर प्रदेश के सभी जनपदों में 1,210 स्थलों पर किसान गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। किसान गोष्ठी में किसानों को केंद्र के साथ राज्य सरकार की संचालित योजना एवं उपलब्धियों के बारे में जानकारी प्रदान की जाएगी। लखनऊ में सहकारिता विभाग किसान गोष्ठी का आयोजन करेगा। प्रदेश के सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने बताया कि दोपहर 12 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए संबोधित करेंगे।




तीन दिन तक सांस्कृतिक कार्यक्रम - 

लखनऊ में अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर तीन दिन तक सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा। लोक भवन परिसर में स्थापित अटल जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि तथा अन्य कार्यक्रम होंगे। राष्ट्रीय कवि सम्मेलन का भी आयोजन पूर्व संध्या से शुरू होगा। इसमें पद्मश्री डॉ. सुनील जोगी, गजेंद्र सोलंकी, कविता तिवारी, डॉ. मालविका हरिओम और सर्वेश अस्थाना सहित अन्य कवि मौजूद रहेंगे। संत गाडगे जी महाराज प्रेक्षागृह में होने वाले कवि सम्मेलन में संस्कृति राज्यमंत्री (स्व.प्रभार) नीलकंठ तिवारी उपस्थिति होंगे। भारतेंदु नाट्य अकादमी इस अवसर पर नाटक, उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी नृत्य के साथ संगीत व गायन कार्यक्रम का आयोजन करेगी। जैन विद्या शोध संस्थान राष्ट्रवाद एवं राष्ट्रधर्म विषयक वेबिनार और भातखंडे संगीत संस्थान अभिमत विश्वविद्यालय में अटल जी पर केंद्रित शास्त्रीय व उपशास्त्रीय संगीत के कार्यक्रम होंगे।



योगी लखनऊ व स्वतंत्र देव रहेंगे उन्नाव में-

किसान संवाद कार्यक्रमों में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत प्रमुख नेता अलग-अलग स्थानों पर शामिल होंगे। मुख्यमंत्री लखनऊ में व प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह उन्नाव में आयोजित संवाद कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ला ने बताया कि संवाद कार्यक्रम को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। प्रदेश में करीब ढाई हजार स्थानों पर एलईडी स्क्रीन व अन्य डिजिटल प्लेटफार्म का उपयोग करते हुए अधिक से अधिक किसानों को प्रधानमंत्री के कार्यक्रम से जोड़ा जाएगा। शुक्ला ने बताया कि कार्यक्रम सफल बनाने में छोटे बड़े सभी नेताओं को अपने क्षेत्रों में उपस्थित रहने को कहा गया है।



कौन कहां रहेगा : 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ-लखनऊ, स्वतंत्रदेव सिंह-उन्नाव, केशव प्रसाद मौर्य-कानपुर नगर, डॉ.दिनेश शर्मा-रायबरेली, राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह-गाजियाबाद, हरीश द्विवेदी-बस्ती, सांसद राजकुमार चाहर-आगरा, पीयूष गोयल-हापुड़, स्मृति ईरानी-अमेठी, महेंद्रनाथ पांडेय-चंदौली, संतोष गंगवार-बरेली, वीके ङ्क्षसह-गाजियाबाद, संजीव बालियान-मेरठ व मुख्तार अब्बास नकवी-रामपुर में उपस्थित रहेंगे।


इसके अलावा कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही-सहारनपुर, सुरेश खन्ना-शाहजहांपुर, महेंद्र सिंह-प्रयागराज, सुरेश राणा-आजमगढ़, ब्रजेश पाठक-अंबेडकरनगर, अशोक कटारिया-बुलंदशहर, दारा सिंह चौहान-बाराबंकी, स्वामी प्रसाद मौर्य-पीलीभीत, राजेंद्र प्रताप सिंह मोती सिंह-फीरोजाबाद, नंद गोपाल नंदी-चित्रकूट, सतीश महाना-मथुरा, रामनरेश अग्निहोत्री-मैनपुरी, कपिल देव अग्रवाल-शाहजहांपुर, भूपेंद्र चौधरी-हाथरस, श्रीराम चौहान-देवरिया, रमापति शास्त्री-गोरखपुर महानगर, जयप्रताप सिंह-औरैया, मुकुट बिहारी वर्मा-फर्रुखाबाद, उपेंद्र तिवारी-जौनपुर, स्वाती सिंह सीतापुर, रणवेन्द्र सिंह धुन्नी-श्रावस्ती, महेश चंद्र गुप्ता-कानपुर देहात, नीलिमा कटियार-जालौन, रमाशंकर पटेल-चंदौली, आनंद स्वरूप शुक्ला-गाजीपुर, चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय-कौशांबी, सतीश द्विवेदी-सोनभद्र, मोहसिन रजा-अमेठी व अजीत पाल-शामली में उपस्थित रहेंगे।


इसी तरह पंकज सिंह-गौतमबुद्धनगर, विजय बहादुर पाठक-हरदोई, बृज बहादुर-हाथरस, सुनीता दयाल-गाजियाबाद, अनूप गुप्ता- बाराबंकी, अमर पाल मौर्य-लखनऊ, सुब्रत पाठक-कन्नौज, अश्विनी त्यागी-मेरठ, प्रियंका रावत लखनऊ व शकुन्तला चौहान-मऊ के किसान संवाद कार्यक्रम में शामिल होंगी।

close