लोनी अवैध रूप से चल रही 6 मीट की दुकाने सील।
लोनी उपजिलाधिकारी खालिद अंजुम के आदेशानुसार तहसीलदार प्रकाश सिंह ने कस्बा चौकी के सामने अवैध रूप से चल रही मीट की दुकानों पर मारा छापा 6 दुकानों को सील किया। वही एक इको गाड़ी को मुर्गे का मीट ले जाते हुए पकड़ा।
मचा हड़कंप
तहसीलदार ने अवैध रूप से जल दोहन कर रही गाजियाबाद रोड पर गाड़ी धुलाई सेंटर पर की कार्रवाई तहसीलदार ने बताया कि जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी। सूत्रों के अनुसार अवैध मीट की दुकानें एक होमगार्ड्स की मिलीभगत से चल रही थी।
वरिष्ठ पत्रकार श्री प्रमोद गर्ग जी(उत्तर प्रदेश ब्यूरो)की रिपोर्ट।