Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

सरकार ने मांग नहीं मानी तो आंदोलन और उग्र होगा (प्रदेश अध्यक्ष) पं. सचिन शर्मा

सरकार ने मांग नहीं मानी तो आंदोलन और उग्र होगा (प्रदेश अध्यक्ष) पं. सचिन शर्मा


आज दिनांक 14/12/20 को भारतीय किसान यूनियन अंबावता के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने (प्रदेश अध्यक्ष) पं.सचिन शर्मा के नेतृत्व में जिला कार्यालय
  गाजियाबाद पर किसान विरोधी कानूनों को वापस करने के संदर्भ में महामहिम राष्ट्रपति जी के नाम जिला अधिकारी के द्वारा एक ज्ञापन दिया कार्यकर्ताओं ने सरकार विरोधी जमकर नारेबाजी की और कानूनों के वापस लेने या किसान हित में संशोधन करने के लिए अपनी आवाज को बुलंद किया।

सरकार ने मांग नहीं मानी तो आंदोलन और उग्र होगा (प्रदेश अध्यक्ष) पं. सचिन शर्मा


भारतीय किसान यूनियन (अंबावता) के (प्रदेश अध्यक्ष) सचिन शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि जब तक केंद्र सरकार अध्यादेश वापस नहीं लेती तब तक हमारा विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा । उन्होंने कहा की आज पूरे भारत मैं और पूरे प्रदेश में हर जिले के जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया जा रहा है ।



सरकार ने राज्यसभा में कृषि सुधार विधेयक पेश किया। इस दौरान हंगामा के बीच ध्वनिमत से कृषि सुधार विधेयक पास हो गया। पूरे देश में इस बिल को लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है।  अच्छा होता सरकार बिल राज्यसभा में पेश करने से पहले देश की विभिन्न किसान संगठनों से मिलकर चर्चा कर लेती और उनके चिंताओं का हल करने के बाद यह बिल लेकर आती।

सरकार ने मांग नहीं मानी तो आंदोलन और उग्र होगा (प्रदेश अध्यक्ष) पं. सचिन शर्मा


आज किसानों के प्रदर्शन का 19 वा दिन है किसान अपनी बात को शांतिपूर्ण तरीके से रखते आए हैं और आज सिंघु बॉर्डर पर 40 किसान नेताओं ने टिकरी बॉर्डर पर 10 किसान नेताओं ने और यूपी गेट पर 5 किसान नेताओं ने 1 दिन का उपवास रखा है यह हट धर्मी सरकार किसानों की मार्मिक मांग को न्याय नहीं दे रही है जिसकी वजह से हजारों किसान अपने खेती-बाड़ी छोड़कर खुले आसमान के नीचे अनशन पर बैठे हैं फिर भी निरंकुश सरकार पर कोई असर नहीं हुआ ।


पूरे देश के किसान आक्रोशित हैं और जब तक किसानों की यह जायज मांग नहीं मांगी जाती तो आने वाले समय में किसान अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठेंगे। और सरकार के खिलाफ अपना आंदोलन जारी रखेंगे।


इस मौके पर प्रमुख रूप से राष्ट्रीय महासचिव प्रवीण शर्मा नीटू प्रदेश महासचिव ठाकुर मुकेश सोलंकी जिला अध्यक्ष अमित कसाना जिला अध्यक्ष बुलंदशहर बिन्नू आधाना  व्यापार मंडल अध्यक्ष शिवकुमार शर्मा  रविंद्र गुर्जर  युवा जिला अध्यक्ष बुलंदशहर नवीन कौशिक जितेंद्र कसाना महिपाल बालियान ब्रहम सिंह प्रधान राहुल मावी कपिल मुखिया अभय प्रधान रवि चौधरी रूपचंद फौजी धर्मवीर प्रधान धर्मेंद्र गुर्जर कर्मपाल फौजी आदि सैकड़ों किसान उपस्थित रहे।


close