Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

गौतम बुद्धनगर में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत गोल्डन कार्ड पात्रता चयन में हुई धांधली की कराई जाए जांच 

कई राजनेताओं का गोल्डन कार्ड सूची में नाम होना, पात्रता चयन में धांधली का संकेत
बिसरख ब्लॉक के गांवो में ग्राम पंचायत न होने के कारण गोल्डन कार्ड पात्रता चयन में की गई हीला हवेली, पुनः कराया जाए सर्वे।-कर्मवीर नागर प्रमुख

 

गौतम बुद्धनगर में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत गोल्डन कार्ड पात्रता चयन में हुई धांधली की कराई जाए जांच

प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत गरीबों के इलाज के लिए गोल्डन कार्ड बनाने हेतु किए गए पात्र लोगों के चयन में गौतम बुद्ध नगर में बड़े पैमाने पर हुई धांधली के संकेत इस बात से साफ नजर आ रहे हैं कि इस गोल्डन कार्ड बेनेफिशरी/ पात्रता सूची में  भाजपा से दादरी विधानसभा क्षेत्र के विधायक तेजपाल नागर, और गाजियाबाद विधानसभा क्षेत्र के विधायक रह चुके सुरेश बंसल सरीखे कई बड़े राजनेताओं के नाम शामिल हैं।

यह भी पढ़े:-दिहाड़ी मजदूरी कमाने वाले को मिला 3.5 करोड़ का जीएसटी नोटिस

          तेजपाल नागर वर्तमान विधायक दादरी क्षेत्र, सुरेश बंसल पूर्व विधायक सरीखे कई अन्य राजनेताओं का प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना  के तहत गोल्डन कार्ड की बेनेफिशरी सूची में नाम शामिल किया जाना गोल्डन कार्ड पात्रता चयन करने में हुई महा धांधली की तरफ खुला इशारा कर रहा है। भले ही बाद में किरकिरी से बचने के लिए कुछ नेताओं ने इस योजना का बेनिफिट लेने से इंकार कर दिया हो लेकिन कुछ ना कुछ तो दाल में काला रहा है। जबकि दूसरी तरफ देखा जाए तो गांवो में बहुतायत में पात्र लोगों का चयन गोल्डन कार्ड जारी करने के लिए नहीं किया गया है। इसमें भी मजेदार बात यह है कि इन जनप्रतिनिधियों ने कभी भी इस प्रकरण को उजागर करने की तोहमत तक नहीं उठाई।

          अगर जनपद गौतम बुद्ध नगर के विकासखंड दादरी, जेवर, दनकौर और बिसरख प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना हेतु पात्रों की बेनेफिशरी सूची गए पर नजर डालें तो गोल्डन कार्ड बेनेफिशरी की विकास खंडवार संख्या इस बात की तरफ भी साफ इशारा कर रही है कि इंडस्ट्रियल टाउनशिप बनने के बाद विकासखंड बिसरख की कुल 70 ग्राम पंचायतों में से 66 ग्राम पंचायतों में पंचायत राज व्यवस्था खत्म होने के बाद इन गांवो में गोल्डन कार्ड बनाने का सर्वे ठीक से नहीं किया गया है पंचायत राज व्यवस्था से वंचित गांवो में बहुतायत में ऐसे पात्र लोग प्रधानमंत्री की अति महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना से आज भी वंचित है जिनको कि गोल्डन कार्ड बनवाने की दरकार है। लेकिन योजना बंद होना बताकर इन गरीब पात्र लोगों का प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत गोल्डन कार्ड की बेनेफिशरी/ पात्रता सूची में शामिल नहीं किया जा रहा है। जो कि कोविड-19 जैसी भयंकर महामारी के समय गरीब पात्र लोगों के लिए बहुत जरूरी है।

        एक तरफ धनाढ्य और राजनेताओं के गोल्डन कार्ड बनाए जाना और दूसरी तरफ गरीब और पात्र लोगों को प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत गोल्डन कार्ड बेनेफिशरी/ पात्रता सूची में शामिल न किया जाना गौतमबुद्ध नगर में स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों द्वारा पात्रता चयन में की गई गंभीर धांधली की तरफ स्पष्ट इशारा कर रहा है। इस मामले की गंभीरता से जांच होनी चाहिए और गरीबों के लिए बनाई गई प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना जैसी महत्वाकांक्षी योजनाओं के साथ खिलवाड़ करने वाले स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों को चिन्हित कर सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। जिला प्रशासन गौतमबुद्ध नगर द्वारा बगैर विलंब किए इस मामले की जांच कराई जानी चाहिए। इस मामले को प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी और देश के प्रधानमंत्री के भी संज्ञान में लाया जाएगा।

close