Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

दिहाड़ी मजदूरी कमाने वाले को मिला 3.5 करोड़ का जीएसटी नोटिस

दिहाड़ी मजदूरी कमाने वाले को मिला 3.5 करोड़ का जीएसटी नोटिस

झारखंड में मनरेगा दिहाड़ी मजदूरी कमाने वाले को मिला 3.5 करोड़ का जीएसटी नोटिस

झारखंड में आयकर विभाग ने ₹198 रोज कमाने वाले दिहाड़ी मजदूर को ₹3.5 करोड़ का जीएसटी का नोटिस भेजा है. यही नहीं गिरफ्तार करने के लिए इस मजदूर को पुलिस भी पहुंच गई लेकिन पुलिस ने जब मजदूर की हालत देखी तो वह भी हैरान है गई. यह पूरा मामला झारखंड के सिंहभूम जिले के रायपहाड़ी गांव का है। जहां मनरेगा के तहत 198 रुपये रोजाना कमाने वाले दिहाड़ी मजदूर लादुन मुर्मू के होश उस वक्त उड़ गए, जब आयकर विभाग द्वारा साढ़े तीन करोड़ रुपये का जीएसटी नोटिस भेज दिया गया

यह भी पढ़े:-गरीबो का राशन ले गए अमीर, अब होगी रिकवरी

यही नहीं नोटिस मिलने के कुछ समय बाद ही पुलिस की एक टीम लादुन के घर पहुंची, पुलिस उसे जीएसटी चोरी के आरोप में गिरफ्तार करने आई थी, लेकिन जैसे ही पुलिस ने लादुन की हालत देखी तो वह हैरान रह गई। पुलिस यह देखकर हैरान थी कि जिसे वह करोड़ों की कर चोरी में गिरफ्तार करने आई है उसकी हालत तो पहले कंगाल है. जिसके बाद मामले की जांच शुरू की गई, तो एक बड़ी धांधली का का खुलासा हुआ।


दरअसल आयकर विभाग के रिकॉर्ड में 48 साल के लादुन मुर्मू का नाम एमएस स्टील के डायरेक्टर के रूप में दर्ज था और उस पर 5.58 करोड़ के लेन-देन में 3.5 करोड़ की जीएसटी चोरी का आरोप था।


इसी आरोप में जमशेदपुर के एसएसपी डॉ. एम. तमिल वनन के आदेश पर पुलिस टीम फर्जी कंपनी एमएस स्टील के एमडी लादुन मुर्मू को गिरफ्तार करने गई थी. लेकिन टीम को पता चला कि लादुन दिहाड़ी मजदूर है, जो मनरेगा के तहत काम करता है।


जांच में ये भी सामने आया कि किसी ने उसके पैन कार्ड और आधार कार्ड का इस्तेमाल करके उसका गलत इस्तेमाल किया, जिस वजह से पुलिस को लादुन के खिलाफ कार्रवाई करनी पड़ी।


घटना के बाद ग्रामीणों ने पुलिस के खिलाफ जमकर विरोध किया पुलिस ने ग्रामीणों का विरोध प्रदर्शन देख लादुन को रिहा कर दिया। लादुन ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह मनरेगा के तहत रोजाना 198 रुपये कमाता है। ऐसे में वह किसी कंपनी का एमडी कैसे हो सकता है?

close