शनि चौक के पास पुलिस वर्दी में दुकानदार को लूटा।
शनि चौक के पास पुलिस की वर्दी में दुकानदार को लूटा शनि चौक पुलिस चौकी से चंद कदम की दूरी पर स्थित शनि मंदिर के पास पुलिस की वर्दी में पहुंचे लुटेरे ने रविवार देर रात पिस्टल के बल पर दुकानदार से ₹30000 लूट लिए विरोध करने पर गोली मारने की धमकी देकर लुटेरे फरार हो गए।
लाजपत नगर में रहने वाले रवि कुमार शनि चौक पर सौंदर्य प्रशासन की दुकान करते हैं। वह रविवार रात में दुकान बंद करके घर जा रहे थे, रास्ते में रात करीब 10:15 बजे शनि मंदिर के पास मूंगफली खरीदने के लिए उन्होंने स्कूटी रोकी, इसी दौरान पीछे से पुलिस की वर्दी आय लुटेरे ने उनकी कनपटी पर पिस्टल लगाकर उनसे ₹30000 लूट लिए रवि ने शनि चौक पुलिस चौकी में जाकर शिकायत दी पुलिस मामले की जांच कर रही है।
लूट से पहले धमकाया: रवि कुमार ने बताया कि लुटेरा पुलिस की वर्दी में था उसने तेज रफ्तार में स्कूटी चलाने की बात कर उन्हें धमकाया उनके कनपटी पर पिस्टल तान दी जब तक वह कुछ समझ पाते उनकी जेब से रुपए निकाल लिए।
सुरक्षा व्यवस्था की खुली पोल: घटनास्थल साहिबाबाद थाना कि शनि चौक पुलिस चौकी से चंद कदम की दूरी पर स्थित है वहां पर रात तक भीड़भाड़ भी रहती है, इस जगह पर कारोबारी से लूटकर लुटेरे ने पुलिस को खुली चुनौती दी है। घटना से पुलिस की सतर्कता और सुरक्षा व्यवस्था की पोल भी खुल गई है। थाना प्रभारी निरीक्षक विष्णु कौशिक का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है उचित कार्रवाई की जाएगी।
