Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने लोनी सब रजिस्ट्रार ऑफिस में दलालों की सक्रियता और भ्रष्टाचार की शिकायत पर लिखा जिलाधिकारी को  पत्र, कहा दोषियों पर कार्रवाई कर भेजा जाए जेल

विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने लोनी सब रजिस्ट्रार ऑफिस में दलालों की सक्रियता और भ्रष्टाचार की शिकायत पर लिखा जिलाधिकारी को  पत्र



बुधवार को लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर के निवास पर लगने वाले जनता दरबार में लोगों द्वारा लोनी सब रजिस्ट्रार ऑफिस में भ्रष्टाचार और दलालों के सक्रियता की शिकायत किये जाने पर विधायक ने संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी को पत्र लिखकर कहा कि सबरजिस्ट्रार बीएस वर्मा एवं बाबू कमल कांत आदि द्वारा प्रति पावर अटॉर्नी, रजिस्ट्री आदि पर 7 से 10 हजार तक वसूला जा रहा है। साथ ही विधायक ने कहा कि यह वसूली एसडीएम, विधायक और जिलाधिकारी के नाम पर की जा रही है जो बर्दाश्त योग्य नहीं है। विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने पत्र में गवाहों के मौजूदगी की बात कहते हुए  सबरजिस्ट्रार और अन्य अधिकारियों समेत दलालों पर कठोर कार्रवाई करते हुए जेल भेजने की मांग की है।

close