गहमर में ग्रामीणों ने नारेबाजी कर जताया विरोध, स्टेशन अधीक्षक को सौंपा मांग पत्र
हीलाहवाली करने पर रेल चक्का जाम की चेतावनी, गहमर (गाजीपुर) : स्थानीय रेलवे स्टेशन पर श्रमजीवी व लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस का ठहराव निरस्त करने के विरोध में ग्रामीणों ने गुरुवार को धरना-प्रदर्शन किया। इस दौरान नारेबाजी कर आक्रोश जताया। चेताया कि जल्द ही मांग पूरी न होने पर रेल चक्का जाम कर आंदोलन किया जाएगा। बाद में स्टेशन अधीक्षक मनोज कुमार को मांग पत्र भी सौंपा गया।
सेवानिवृत्त शिक्षक हृदय नारायण सिंह ने कहा कि कोरोना काल से पहले गहमर रेलवे स्टेशन पर 19 जोड़ी ट्रेनों का ठहराव था। ट्रेनों के पुन: संचालन होने पर दो स्पेशल ट्रेन, श्रमजीवी एक्सप्रेस व लोकमान्य तिलक पटना कुर्ला सहित एक पैसेंजर ट्रेन का ठहराव गहमर स्टेशन पर किया गया था, लेकिन तीन दिसंबर से इन तीनों ट्रेनों का ठहराव कोरोना का हवाला देकर समाप्त कर दिया गया। स्टेशन से आसपास के दर्जनों गांव व सीमावर्ती बिहार राज्य के लोग भी ट्रेन पकड़ने आते हैं। फौजियों के गांव का यह रेलवे स्टेशन सर्वाधिक आय देने वाला है। यह बक्सर और दिलदारनगर जंक्शन के बाद हर दृष्टिकोण से सर्वोत्तम स्थान रखता है।
रेलवे प्रतिदिन यहां से लाखों रुपए अर्जित करता है। इसके बावजूद इस स्टेशन पर कई ट्रेनों का ठहराव नहीं हो रहा है। इसे लेकर कई बार ज्ञापन सौंपा जा चुका है। उन्होंने कहा राजधानी, वाराणसी, पटना जाने के लिए कोई ट्रेन नहीं है। यहां के लोग देश के कोने-कोने मे मौजूद हैं। सैनिक देश के विभिन्न सीमाओं की सुरक्षा में लगे है। इन सैनिकों को ट्रेन पकड़ने के लिए यहां से 30 किमी दूर बक्सर या पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन जाना पड़ रहा है। हमारी मांगों को लेकर अगर रेल प्रशासन ने विचार नहीं किया तो रेल चक्का जाम कर दिया जाएगा। धरना-प्रदर्शन में ग्राम प्रधानपति दुर्गा चौरसिया, मन्नू सिंह, आकाश राज, राघवेंद्र सिंह, अखंड प्रताप सिंह, प्रमोद सिंह, सुधीर सिंह, हेराम सिंह, सुनील उपाध्याय आदि थे।