Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

फ्लैट से फेकी गई शराब की बोतल से छात्रा का सिर फटा।

साहिबाबाद।

रिगलिया हाईट्स, शिप्रा सनसिटी के किसी फ्लैट से फेंकी गई शराब की बोतल लगने से एक छात्रा का सिर फट गया। खून से लथपथ छात्रा काफी देर तक तड़पती रही, लेकिन कोई भी उसकी मदद करने के लिए आगे नहीं आया। सूचना पर पहुंचे उसकी सहेली के पिता ने छात्रा को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया। उसके सिर में 10 टांके आए हैं।
फ्लैट से फेकी गई शराब की बोतल से छात्रा का सिर फटा।


खरीदारी करने गई थी छात्रा

अभय खंड-तीन में प्रमोद कंडवाल परिवार के साथ रहते हैं। उनकी बेटी शीतल कंडवाल नोएडा स्थित इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेट स्टडीज (आइएमएस) से जनसंचार एवं पत्रकारिता विषय से स्नातक कर रही हैं। शीतल बुधवार शाम करीब साढ़े पांच बजे शिप्रा सनसिटी में रहने वाली सहेली सुमति के साथ रिगलिया हाईट्स के बाजार में खरीदारी करने पहुंचीं। सामान पसंद नहीं आने पर घर जाने के लिए दोनों अपनी स्कूटी के पास आई। सुमति स्कूटी स्टार्ट करने लगीं, तभी रिगलिया हाईट्स के किसी फ्लैट से किसी ने शराब की बोतल फेंकी। वह शीतल के सिर पर लगकर फूट गई। जिससे शीतल का सिर फट गया।

मदद को नहीं आए लोग

खून से लथपथ शीतल और सुमति मदद के लिए गुहार लगाती रहीं, लेकिन कोई भी व्यक्ति आगे नहीं आया। जब किसी का कलेजा नहीं पसीजा, तो दोनों ने हिम्मत दिखाई। सुमति ने अपने पिता को काल कर घटना की जानकारी दी। शीतल को लेकर उपचार के लिए आगे बढ़ी। थोड़ी दूर चलने पर एक अनजान व्यक्ति मदद के लिए आगे आया। वह उन्हें पास के एक निजी क्लीनिक पर ले गया, लेकिन डॉक्टर नहीं मिले। तब तक सुमति के पिता आ गए। उन्होंने पास के एक निजी अस्पताल में शीतल को भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने बताया कि उनके सिर में 10 टांके लगाए गए हैं। शीतल को अस्पताल से छुट्टी मिल गई, लेकिन उनकी तबीयत अब भी खराब है।

सहेली की शादी में जाना था: 

शीतल की एक सहेली की बृहस्पतिवार को शादी है। उसमें शामिल होने के लिए वह सुमति के साथ कुछ खरीदारी करने गई थी। इस दौरान घटना हो गई। शीतल ने कहा कि चोट लगने से ज्यादा दुख उन्हें लोगों द्वारा मदद नहीं मिलने से हुआ है।

बोतल फेंकने वाले की नहीं लगी जानकारी: 

घटना की सूचना पर इंदिरापुरम थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल शुरू की। 22 मंजिल की इस सोसायटी में रहने वाले लोगों से बातचीत की, लेकिन बोतल किसने फेंकी इसकी जानकारी नहीं मिल सकी। इंदिरापुरम थाना प्रभारी निरीक्षक संजीव शर्मा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। वहीं, स्थानीय पार्षद संजय सिंह ने बताया कि उन्होंने अपने स्तर से भी बोतल फेंकने वाले की जानकारी जुटाने का प्रयास किया है। अब तक जानकारी नहीं मिली है।

close