सपा जिला उपाध्यक्ष मनमोहन गामा द्वारा तहसीलदार डी.के. मिश्रा को सौपा गया मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन
सपा कार्यकर्ता तहसीलदार डी के मिश्रा को ज्ञापन देते हुए |
आज दिनांक 12 दिसंबर 2020 को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के साहिबाबाद आगमन पर सपा जिला उपाध्यक्ष व साहिबाबाद विधानसभा प्रभारी मनमोहन झा गामा जी के नेतृत्व में सपा कार्यकर्ता मुख्यमंत्री महोदय को ज्ञापन देने जा रहे। जिला उपाध्यक्ष सहित सभी सपा कार्यकर्ताओं को शहीद नगर में ही पुलिस प्रशासन द्वारा रोक लिया गया। तहसीलदार डीके मिश्रा जी, थाना प्रभारी साहिबाबाद विष्णु कोशिक जी के द्वारा ज्ञापन शहीद नगर में ही ले लिया गया और तहसीलदार महोदय द्वारा यह आश्वासन दिया गया है कि आपकी मांग को मुख्यमंत्री महोदय तक पहुंचा दिया जाएगा।
ज्ञापन देने वालों में जब्बार मलिक पूर्व मीडिया प्रभारी मोनू चौहान जिला सचिव, सत्तार मलिक सपा नेता, अवनीश यादव महासचिव मजदूर सभा, गुल मोहम्मद मंसूरी जिला कोषाध्यक्ष अल्पसंख्यक सभा, अजय कुमार जिला सचिव, अरविंद कठेरिया जिला सचिव, अकरम अल्वी प्रभारी व्यापार सभा, शोएब अब्बासी पूर्व सचिव, शहजाद चौधरी, वसीम इदरीसी सपा नेता, विपिन मिश्रा, आदि लोग उपस्थित रहे।