Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

मुख्यमंत्री योगी को बुधवार शाम मिली धमकी में प्राथमिकी दर्ज, आरोपी का आगरा कनेक्शन आया सामने।

मुख्यमंत्री योगी को बुधवार शाम मिली धमकी में प्राथमिकी दर्ज, आरोपी का आगरा कनेक्शन आया सामने।
फ़ाइल फ़ोटो


मुख्यमंत्री को एक बार फिर व्हाट्सएप पर मैसेज भेजकर धमकी दी गई है। डॉयल 112 सेवा के व्हाट्सएप नंबर पर किसी सिरफिरे ने मैसेज भेजकर धमकी दी है। इंस्पेक्टर का कहना है कि केस दर्ज कर जांच की जा रही है। फिलहाल, पड़ताल में नंबर आगरा के एक युवक का निकला है। दोनों जिलों की पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।


इंस्पेक्टर ने बताया कि डॉयल 112 सेवा की सोशल मीडिया डेस्क के व्हाट्सएप नंबर पर बुधवार शाम करीब सवा चार बजे किसी ने 945XXXXX171 नंबर से मैसेज भेजा था। इसमें मुख्यमंत्री को लेकर अपशब्द के साथ उन्हें धमकी दी गई थी। मैसेज आते ही डॉयल 112 सेवा मुख्यालय के ऑपरेशंस कमांडर संजय सरकार ने पुलिस को सूचना दी।


देर शाम उनके प्रार्थनापत्र पर पुलिस ने अज्ञात नंबर धारक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उसकी खोजबीन शुरू कर दी है। छानबीन में पता चला कि मोबाइल नंबर आगरा के किसी व्यक्ति का है और किसी ने उनका व्हाट्सएप इस्तेमाल करके मैसेज भेजा है। सुशांत गोल्फ सिटी और आगरा की पुलिस ने नंबर धारक को पकड़ लिया है। हालांकि, नंबर धारक के व्हाट्सएप से धमकी देने वाले का कोई सुराग नहीं मिल सका है। मुकदमे की विवेचना अतिरिक्त निरीक्षक प्रशांत कुमार मिश्रा को सौंपी गई है। इससे पूर्व भी डॉयल 112 सेवा के व्हाट्सएप नंबर पर कई बार मुख्यमंत्री को कॉल अथवा मैसेज से धमकी देने के मामले सामने आते रहे हैं। पुलिस ने धमकी देने वाले कई लोगों को गिरफ्तार भी किया, लेकिन यह सिलसिला थम नहीं रहा।

close