Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

संघ के आह्वान पर अनेकों जगह हुआ तुलसी पूजन व वितरण कार्यक्रम

संघ के आह्वान पर अनेकों जगह हुआ तुलसी पूजन व वितरण कार्यक्रम


राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की पर्यावरण गतिविधि ने 25 दिसंबर को तुलसी पूजन एवं वितरण का आह्वान किया था। इसी क्रम में जिले में विभिन्न क्षेत्रों में स्वयंसेवकों व क्षेत्रीय निवासियों द्वारा तुलसी पूजन व वितरण के कार्यक्रम आयोजित किये गए। मोदीनगर की दिलीप पार्क बस्ती व मुरादनगर में विजय मंडी स्थित गायत्री मन्दिर व शिशु मन्दिर में तुलसी पूजन कार्यक्रम रहा। इसी क्रम में ग्राम खिंडोड़ा, भारत सिटी व देवनगर में तुलसी पूजन व वितरण के कार्यक्रम आयोजित किये गए।

संघ के आह्वान पर अनेकों जगह हुआ तुलसी पूजन व वितरण कार्यक्रम


इस अवसर पर जिला पर्यावरण संयोजक अनिल ने बताया कि तुलसी केवल एक पौधा ही नहीं बल्कि धरा के लिए वरदान है और इसी वजह से हिंदू धर्म में इसे पूज्यनीय माना गया है. आयुर्वेद में तुलसी को अमृत कहा गया है क्योंकि ये औषधि भी है और इसका नियमित उपयोग आपको उत्साहित, खुश और शांत रखता है।

संघ के आह्वान पर अनेकों जगह हुआ तुलसी पूजन व वितरण कार्यक्रम


जिला कार्यवाह शेखर ने कहा कि समाज जल, पर्यावरण व वृक्षारोपण के प्रति उदासीन रवैया अपनाये हुए है।  इसी हेतु समाज को इस ओर जागरूक करने हेतु संघ का पर्यावरण संरक्षण विभाग इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करता रहता है। समाज के सभी लोगों को अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने व पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूक रहने की आवश्यकता है।



close