Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

लोनी ब्लॉक के राजपुर गाँव मे 11 बुलबुल की मौत, ग्रामीण चिंतित, सैम्पल जांच के लिए भेजा।


पक्षियों के मरने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ज्ञात हो हो कि मंगलवार को बम्हैटा में जलमुर्गियो की मौत हुई थी,  जिसकी सैम्पल रिपोर्ट 4 दिन बाद आनी है। अब बुधवार को लोनी ब्लाक के राजपुर गांव में एक साथ 11 बुलबुल की मौत हो गई है। पशु पालन विभाग ने मृत पक्षियों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए हैं। एक साथ इतनी संख्या में पक्षियों की मौत होने पर ग्रामीण बर्ड फ्लू की आशंका से चितित हैं।

लोनी ब्लॉक के राजपुर गाँव मे 11 बुलबुल की मौत, ग्रामीण चिंतित, सैम्पल जांच के लिए भेजा।


पशु चिकित्साधिकारी डा. अजित सिंह बाटला ने बताया कि दोपहर को राजपुर गांव में पूर्व प्रधान देवेंद्र के घेर में दोपहर दो बजे अचानक 11 बुलबुल की मौत हो गई है। जब वहां लोगों ने बुलबुलों को मृत हालत में देखा तो वह चितित हो उठे। ग्रामीणों ने पशु पालन विभाग को मामले की सूचना दी। मौके पर पहुंची विभाग की टीम ने सैंपल लेकर जांच के लिए बरेली लैब में भेज दिए हैं। 


उन्होंने बताया की यदि बर्ड फ्लू की रिपोर्ट पाजिटिव आती है तो उसकी जानकारी लैब से केंद्र सरकार के पास जाएगी। केंद्र सरकार इस संबंध में प्रदेश के मुख्य सचिव को अवगत कराएगी। मुख्य सचिव के आदेश पर डीएम उस क्षेत्र के पांच किलोमीटर के दायरे को कंटेनमेंट जोन घोषित करेंगे। यदि रिपोर्ट नेगेटिव आती है तो लैब से सीधे वन विभाग को इसकी जानकारी मिल जाएगी। पशु चिकित्साधिकारी ने बताया कि सैंपल मृत बुलबुलों को दफना दिया गया है। क्षेत्र में पक्षियों पर निगरानी रखी जा रही है। अभी बर्ड फ्लू की पुष्टि नहीं हुई है। जांच रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा।

close