डॉo योगेंद्र शर्मा ने साहिल कपूर को अभिनंदन पत्र दे किया सम्मानित।
आज दिनांक 19 जनवरी 2021 प्रगति विहार व्यापार मण्डल (रजि0) एवं अध्यक्ष डॉ योगेंद्र शर्मा द्वारा अपने कार्यालय पर केसरिया फाउंडेशन के गाजिअबाद महानगर अध्यक्ष केसरिया फाउंडेशन श्री साहिल कपूर को अभिनन्दन पत्र देकर सम्मानित किया।
इस अवसर केसरिया फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष के. पी. सिंह चौहान महेन्द्र सिंह पाल उपस्थित रहे।