बिल वापसी नहीं घर वापसी नहीं 8 तारीख 26 जनवरी को करेंगे जनपद पर ट्रैक्टर मार्च (प्रदेश अध्यक्ष) पं. सचिन शर्मा
पिछले 56 दिनों में 70 से अधिक किसान भाई हुए शहीद।
शहीदों के परिवार शामिल होंगे ट्रैक्टर मार्च में।
भारत सरकार ने वर्तमान में लागू तीन कृषि कानूनों को डेढ़ साल के लिए किसान सरकार के बीच सहमति बनने तक स्थगन का प्रस्ताव दिया है।
जिसको लेकर आज सिंघु बॉर्डर पर सभी किसान संगठनों की महापंचायत की जाएगी उस महापंचायत में किसान संगठनों के मध्य जो भी सहमति बनेगी उस सहमति को कल 22 जनवरी को सरकार के समक्ष रखा जाएगा।
इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन अंबावता के प्रदेश अध्यक्ष पं. सचिन शर्मा ने कहा अब तक हुई बातचीतों में तो नतीजा केवल शून्य रहा है क्योंकि सरकार की नीयत में खोट है।
सरकार की संवेदनहीनता इस बात को लेकर जाहिर होती है कि हमारे किसान भाई पिछले 56 दिनों में आंदोलन करते हुए 70 से अधिक शहीद हुए हैं लेकिन सरकार के प्रधानमंत्री या किसी मंत्री की तरफ से एक भी संवेदना या सहानुभूति नहीं व्यक्त की गई ।
यह वही सरकार है और यह वही मीडिया है जिसने सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या पर 2 से 3 महीने तक संवेदना व्यक्त की और न्याय की मांग की किंतु इस देश के अन्नदाता की शहादत पर एक भी प्रधानमंत्री या राष्ट्रीय स्तर के किसी मंत्री ने संवेदना व्यक्त नहीं की और ना ही मीडिया ने शहीदों के विषय में कोई रिपोर्ट ठीक ढंग से प्रसारित की।इससे ज्यादा इस लोकतांत्रिक देश में संवेदनहीनता वाला काम क्या हो सकता है ।
एक तरफ सरकार असत्य का बवंडर बनाकर मीडिया पर चलाती है कि हम किसान की आय दुगनी करेंगे लेकिन पिछले 6 वर्षों में मोदी सरकार के शासनकाल में किसान की आय नकारात्मक स्तर तक पहुंच चुकी है कैसे विश्वास किया जाए कि यह कृषि कानून किसान का हित करेंगे यह केवल व्यापारीयों की तिजोरियों के भरने का काम करेंगे और सरकार जो पिछले 70 वर्षों से एपीएमसी एक्ट के माध्यम से किसानों का शोषण कर रही थी वहीं सरकार अब इन व्यापारी कानून के माध्यम से किसानों का शोषण करने की तैयारी कर रही है जो किसी भी कीमत पर स्वीकार्य नहीं करेंगे।
पूरे देश के किसान इन कानूनों को अपने ऊपर लादने नहीं देंगे।
पूरे देश के किसान को केवल अपने संवैधानिक अधिकार चाहिए और इस से कम कुछ भी स्वीकार नहीं होगा।
इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक नगर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष युवा अनिल नेताजी राष्ट्रीय महासचिव प्रवीण शर्मा प्रदेश महासचिव ठाकुर मुकेश सोलंकी एक्टर ख्याति मीरा प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राजवीर सोलंकी जिला अध्यक्ष गाजियाबाद अमित कसाना जिला अध्यक्ष बुलंदशहर बिन्नू वधाना जिला उपाध्यक्ष बुलंदशहर संजय चौधरी शोभाराम पवार प्रमोद गुहार संदीप बंसल राजीव राजीव गुप्ता विनोद मान दलवीर दहिया अजय दुबे विद्यासागर दिलीप गुप्ता तारावती और सैकड़ों किसानों ने पंचायत में भाग लिया।