Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

Delhi Blast: इजराइली दूतावास के पर हुआ धमाका, NIA की टीम रवाना


देश की राजधानी दिल्ली में इजराइली दूतावास के पास ब्लास्ट की खबर है। इस ब्लास्ट में किसी के घायल होने की अभी तो सूचना नहीं है। लेकिन ब्लास्ट से आसपास खड़ी चार से पांच गाड़ियों को नुकसान पहुंचा है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने ब्लास्ट की जांच शुरू कर दी है। मौके पर बम निरोधक दस्ता भी भेजा गया है। ये धमाका दूतावास की इमारत से करीब 150 मीटर की दूरी पर शाम पांच बजे के करीब हुआ।


Delhi Blast: इजराइली दूतावास के पर हुआ धमाका, NIA की टीम रवाना

Delhi police के अनुसार, ‘इजराइली के दूतावास के पास एक लो इंटेंसिटी ब्लास्ट हुआ है। फिलहाल इसकी वजह का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। मौके से कांच के कुछ टूटे हुए टुकड़े मिले हैं।’


Media रिपोर्ट के मुताबिक NIA (National Investigation Agency) की टीम जांच के लिए मौके पर पहुंच रही है।

Delhi Blast: इजराइली दूतावास के पर हुआ धमाका, NIA की टीम रवाना


भारत में इजराइल के राजदूत रॉन मलका ने देश के एक प्रतिष्ठित न्यूज़ चैंनल से बातचीत में कहा कि दूतावास में हर कोई सुरक्षित है। मिशन हाई अलर्ट पर है। हम दिल्ली पुलिस के अधिकारियों के साथ सहयोग कर रहे हैं और विदेश मंत्रालय के संपर्क में हैं।


आपको बता दें कि भारत और इजराइल के डिप्लोमेटिक रिलेशनशिप की आज 29वीं सालगिरह है। इस मौके पर इजराइली दूतावास ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी पोस्ट किया था। आज ही के दिन 1992 में दोनों देशों के बीच कूटनीतिक रिश्तों की शुरुआत हुई थी।


इजराइली डिप्‍लोमेट की कार को बनाया गया था 2012 में भी निशाना

इससे पहले 2012 में इजराइली डिप्‍लोमेट की कार को दिल्‍ली में निशाना बनाया गया था. इसमें इजरायल के रक्षा विभाग से जुड़े राजनयिक की पत्नी घायल हो गईं थीं। यह विस्फोट इजरायली दूतावास के बाहर औरंगजेब रोड पर हुआ था। राजनयिक की कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी।

close