तहसील लोनी क्षेत्र अंतर्गत अवैध छपाई की इकाइयों तथा आरो प्लांट के विरुद्ध सीलिंग की कार्रवाई
लोनी: आज शुक्रवार SDM लोनी शुभांगी शुक्ला ने लोनी तहसील के अंतर्गत अवैध छपाई की इकाइयों ओर R.O. प्लांट के विरुद्ध सीलिंग की करवाई की।
माo NGT एवं जिलाधिकारी गाजियाबाद अजय शंकर पांडे द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में उपजिलाधिकारी लोनी शुभांगी शुक्ला द्वारा प्रदूषण नियंत्रण विभाग एवं नगर पालिका परिषद लोनी के साथ संयुक्त रूप से छपाई की इकाइयों तथा आरो प्लांट के विरुद्ध सीलिंग की कार्रवाई की गयी। जिसमें मेसर्स सुभाष कुशवाहा suit printing, मैसेज शंकर कुमार सन ऑफ सीताराम कुमार अवैध पानी का प्लांट, मैसर्स शंकर कुमार सन ऑफ सीताराम डाइंग एवं प्रिंटिंग का कार्य, अशोक अग्रवाल पाउडर मिक्सिंग का कार्य, मैसर्स श्रीराम कढ़ाई कार्य, मैसर्स विशाल प्रिंटिंग कार्य, मेसर्स विशाल भारद्वाज डमी का कार्य।
उपरोक्त सभी इकाइयों एवं वाटर प्लांट को तत्काल प्रभाव से सील कर दिया गया तथा इसके अतिरिक्त दो अन्य अज्ञात केमिकल की फैक्ट्रियों जिसमें केमिकल की सहायता से धातु को गलाया जाता है, को मौके पर ही ध्वस्त कर दिया गया।