भारत मे कोरोना वैक्सीन बनाने वाली कंपनी की बिल्डिंग में लगी आग, 5 की मौत।
सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII), जो पुणे में स्थित है, जहां कोरोना वायरस की वैक्सीन ‘कोविशील्ड’ को बनाने का काम चल रहा है। करीब 100 एकड़ में SII का कैंपस फैला है, जिसके एक हिस्से में 21 जनवरी की दोपहर आग लग गई। आग SII के टर्मिनल-1 गेट के पास लगी। आग इतनी भीषण थी कि टर्मिनल-1 के गेट के पास जो बिल्डिंग है, उसके चौथे-पांचवें फ्लोर तक लपटें पहुंच रही थीं। फायर ब्रिगेड की करीब 15 गाड़ियां आग बुझाने के काम में लगानी पड़ीं. NDRF की एक टीम भी शाम 5 बजे तक ही पुणे के लिए निकल चुकी थी।
इस हादसे में 5 लोगों की जलकर मौत हो गई। पुणे के मेयर मुरलीधर मोहल ने इसकी पुष्टि की है।
Four people were evacuated from the building but when it came under control, five bodies were found by our jawans: Pune Mayor Murlidhar Mohol#SerumInstituteofIndia pic.twitter.com/hLLOfNjLul
— ANI (@ANI) January 21, 2021
उन्होंने बताया कि फायर ब्रिगेड की टीम ने बिल्डिंग के अंदर से चार लोगों का रेस्क्यू किया, उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला. लेकिन जब कुछ घंटों में आग पर काबू पाया गया, तो बिल्डिंग के भीतर पांच अन्य लोगों के शव मिले। मेयर मोहल ने बताया कि ये बिल्डिंग अभी निर्माणाधीन है। इसलिए संभव है कि मृतक इसी बिल्डिंग में काम कर रहे मजदूर रहे हों।
Maharashtra: Fire fighting operation underway at the under-construction building at Serum Institute of India in Pune, where a fire broke out this afternoon. At least 10 fire tenders present at the spot.
— ANI (@ANI) January 21, 2021
Vaccines and the vaccine manufacturing plant are safe. pic.twitter.com/8CJKcGoWCc