नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125 वी जयंती पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
आज शनिवार साहिबाबाद विधानसभा के शालीमार गार्डन कैंप कार्यालय पर अल्पसंख्यक कांग्रेस जिला अध्यक्ष यामिन मलिक के नेतृत्व में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125 वी जयंती पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
यामिन मलिक ने बताया कि किस तरीके से हमारे देश को आजाद कराने में नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी का देश को आजाद कराने में सबसे बड़ा योगदान रहा व भारत में राष्ट्रवाद ने एक ऐसी शक्ति का संचालन किया। जिसने आजाद हिंद फौज का गठन करने वाले महान सेनानायक नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने प्रथम नारा दिया तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा और देश को आजाद कराने में नेताजी सुभाष चंद्र बोस का सबसे बड़ा योगदान रहा है नेताजी जैसे वीरों को हम हमेशा अपने दिल में बसा कर रखेंगे और सुनहरे अक्षरों में हमेशा नेताजी सुभाष चंद्र बोस का नाम रहेगा और आज हर एक बच्चे को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की तरह बनना होगा तभी हम इस भाजपा सरकार से छुटकारा पाकर देश को आजाद कराया पाएंगे।
श्रद्धांजलि कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व यूथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष अकबर चौधरी, पूर्व जिला महामंत्री सकिजान सैफी, जिला महासचिव अल्पसंख्यक कांग्रेस रिजवान खान, जिला सचिव अल्पसंख्यक कांग्रेस कारी शकिल सैफी, राशिद ठाकुर, मनोज कुमार, सलीम अल्वी गुरप्रीत सिंह प्रेम यादव अमित जक्की किशन शर्मा, इमरान मलिक, आजाद मनिहार, नाजिम अलवी, शान मोहम्मद अल्वी, नीरज कुमार, आदि कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे।