Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

नेताजी सुभाष चंद्र बोस के पराक्रम ने हिला दी थी अंग्रेज हुकूमत की चूले धर्मेंद्र त्यागी


आज भाजपा नेता धर्मेंद्र त्यागी मुख्य अतिथि बतौर एसबीएसजी इंटर कॉलेज नाईपुरा में बच्चों को संबोधित करते हुए नेताजी सुभाष चंद्र का जन्म सन 1857 में को कटक, ओड़िशा में हुआ और 18 अगस्त 1944 में एक विमान दुर्घटना में निधन की अपुष्ट बातें आती रही हैं। धर्मेंद्र त्यागी ने नेताजी की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा। सन 1943 में आजाद हिंद फौज के कमांडर की हैसियत से स्थाई सरकार बनाई और युवाओं को अपनी फौज में भर्ती कर, देश भक्ति जगा कर अंग्रेजों को देश से खदेड़ने का काम किया। आज पूरा देश उनकी जयंती को पराक्रम दिवस के रूप में मना रहा है।


धर्मेंद्र त्यागी, लोनी

भाजपा नेता धर्मेंद्र त्यागी ने स्कूल के बच्चों से सुभाष चंद्र बोस के विषय पर कुछ प्रश्न पूछे जैसे:- जन्म कहां हुआ, उन्होंने शिक्षा कहां प्राप्त की, किस सेना का गठन किया और कौन सा नारा उन्होंने दिया, आदि। धर्मेंद्र त्यागी ने उत्तर देने वाले बच्चों को तिरंगा देकर सम्मानित किया। इस मौके पर मुख्य रूप से सभासद धर्मवीर सैन स्कूल प्रबंधक पेश गार डालचंद प्रिंसिपल भगत सिंह राज सिंह टीचर सैकड़ों बच्चे मौजूद रहे।

धर्मेंद्र त्यागी


close