Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

अपर जिला जज-9 ने की आत्महत्या, सुसाइड करने की वजह का नही हुआ खुलासा 


यूo पीo के गाजियाबाद जिले में अपर जिला जज-9 ने आत्महत्या कर ली है। सुसाइड करने की वजह का खुलासा नहीं हो पाया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है

अपर जिला जज-9 ने की आत्महत्या, सुसाइड करने की वजह का नही हुआ खुलासा
सौजन्य से Allahabadhighcourt.in


नेहरू नगर में स्थित आवास पर अपर जिला जज-9 योगेश कुमार ने शुक्रवार को आत्महत्या कर ली। सुबह 9 बजे मामले की जानकारी होने पर अन्य जज उन्हें यशोदा अस्पताल ले गए।


यशोदा अस्पताल के डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार, योगेश कुमार मेरठ के रहने वाले थे उनका जन्म 20 जनवरी 1975 को हुआ था और 17 मार्च 2020 को गाजियाबाद जिला अदालत में नियुक्ति हुई थी। उनकी रिटायरमेंट 31 जनवरी 2035 को होनी थी।

 

क्षेत्राधिकारी द्वितीय अवनीश कुमार ने बताया कि अपर जिला जज योगेश कुमार ने सुसाइड किया है। आत्महत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

close