मानव कल्याण फाउंडेशन राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मेंद्र त्यागी के नेतृत्व में वाहन चालकों को मास्क, हेलमेट और पुष्प वितरण।
लोनी: आज शुक्रवार को 2 नंबर बस स्टैंड, बलराम नगर, लोनी तिराहे पर मानव कल्याण चैरिटेबल फाउंडेशन राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मेंद्र त्यागी के नेतृत्व में सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत हेलमेट, मास्क वितरण कर किया लोगों को जागरूक।
उत्तर प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा प्रदेश में सड़क दुर्घटना में मृतकों की बढ़ती संख्या चिंता व्यक्त करते हुए सड़क सुरक्षा माह अभियान चलाया। इसी के उपलक्ष्य में मानव कल्याण चैरिटेबल फाउंडेशन संस्था के सभी पदाधिकारियों ने आज 2 नंबर बस स्टैंड बलराम नगर, लोनी तिराहे अन्य अनेकों स्थानों पर वाहन चालकों को सीट बेल्ट लगाने एवं दुपहिया वाहनों के चालकों को हेलमेट पहन कर ट्रैफिक नियमों को पालन करने की अपील करते हुए मास्क, हेलमेट न होने पर दोनों चीज मुहैया करवाई साथ ही पुष्प भेट कर कहा ट्रैफिक के नियमों का पालन करें। अपनी जान और अपने परिवार की सुरक्षा के प्रति जागरूक रहें। हमारी ट्रैफिक नियमों के प्रति लापरवाही परिवार, समाज, प्रदेश में बढ़ रही। सड़क दुर्घटना इसलिए हम आम जनमानस से अनुरोध के साथ अपील करते हैं। ट्रैफिक नियमों का पालन करें घर से चलते वक्त नशा कर गाड़ी ना चलाएं। सीट बेल्ट हेलमेट और मास्क लगाकर ही सफर करें। इन नियमों को पालन करने से सड़क दुर्घटना पर प्रतिबंध लगेगा।
इस मौके पर मुख्य रूप से मुनेश त्यागी सुनील त्यागी रवि शर्मा मास्टर शिवकुमार वशिष्ठ अमित त्यागी अमित मास्टर जी विश्वनाथ सिंह आदि लोग मौजूद रहे।