Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

अपने बेटे से नाराज किसान ने अपनी आधी जायदाद पालतू डॉगी के नाम कर दी।


2014 में आई अक्षय कुमार की फिल्म ‘एंटरटेनमेंट’ देखी है आपने? फिल्म में अक्षय कुमार के पिता बहुत अमीर होते हैं। लेकिन मरने से पहले वो अपनी सारी जायदाद पालतू कुत्ते के नाम कर जाते हैं। इसी कुत्ते का नाम एंटरटेनमेंट होता है। फिर पूरी फिल्म में अक्षय कुमार और एंटरटेनमेंट के बीच की खींचतान दिखाई गई है।

अपने बेटे से नाराज किसान ने अपनी आधी जायदाद पालतू डॉगी के नाम कर दी।


फिल्म की ये कहानी रील लाइफ से रियल लाइफ में उतर आई है। मध्यप्रदेश का छिंदवाड़ा जिला, यहां एक 50 साल के किसान ओम नारायण वर्मा ने अपनी आधी जायदाद अपने पालतू कुत्ते के नाम कर दी। नारायण वर्मा अपने बेटे के व्यवहार से नाराज़ थे। इसलिए बेटे की हिस्से की जायदाद कुत्ते के नाम कर दी, कहा कि मेरा पालतू  कुत्ता मेरी काफी सेवा करता है, इसलिए जायदाद में इसको हिस्सा मिलेगा, बाकी जायदाद पत्नी के नाम कर दी है।


30 दिसंबर को नारायण वर्मा ने अपनी जायदाद लिखाई। इसके मुताबिक जो व्यक्ति उनके कुत्ते की देख-रेख करेगा, उसे आगे चलकर कुत्ते के हिस्से की जायदाद दी जाएगी। नारायण वर्मा ने अपनी वसीयत में लिखा है –


“मेरी मौत के बाद मेरी पत्नी चंपा वर्मा और मेरे कुत्ते को मेरी संपत्ति, मेरी ज़मीन मिलेगी। इन दो लोगों ने ही मेरी सबसे ज़्यादा सेवा की है और ये मुझे सबसे ज़्यादा प्रिय हैं। कुत्ते के हिस्से की संपत्ति उसकी देख-रेख करने वाले व्यक्ति को मिलेगी।”


वसीयत के मुताबिक- नारायण वर्मा के पास 21 एकड़ ज़मीन है। अब इसमें से उनकी पत्नी और पालतू कुत्ते को हिस्सा मिलेगा। अमर उजाला की ख़बर के मुताबिक – ओम नारायण वर्मा ने दो शादियां की हैं। पहली पत्नी से तीन बेटियां, एक बेटा है। दूसरी पत्नी से दो बेटियां हैं। दूसरी पत्नी को संपत्ति में हिस्सा मिला है।

close