बालिका दिवस पर बालिकाओं को किया सम्मानित धर्मेंद्र त्यागी।
लोनी: आज रविवार विकास कुंज स्थित अनामिका गर्ल्स इंटर कॉलेज में बालिका दिवस बड़े धूमधाम व हर्षोल्लास से मनाया गया। जिसमें छोटे-छोटे बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। छोटी छोटी बालिकाओं ने अनेक प्रकार की मनमोहक झांकियों के द्वारा मन मोह लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुनेश त्यागी ने की और संचालन नरेंद्र त्यागी के द्वारा हुआ।
मुख्य अतिथि के रूप में आये इस त्यागी महासभा अध्यक्ष धर्मेंद्र त्यागी ने बालिका दिवस पर बेटियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा छोटी छोटी बच्चियां देश का भविष्य है, बेटे और बेटियों में आज कोई फर्क नहीं है। बेटियां आज हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं और बेटी दो कुल का नाम रोशन करती हैं। हम सबको बेटियों को पढ़ा कर आगे बढ़ाना चाहिए। उन्होंने बच्चों को उनकी प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिए पारितोषिक वितरण किया।
यह भी पढ़े:-लोनी के वरिष्ठ पत्रकार पर हुए जानलेवा हमले में दिल्ली पुलिस कांस्टेबल समेत 3 गिरफ्तार
इस मौके पर मुख्य रूप से स्कूल प्रबंधक नरेन्द्र त्यागी जी महासभा के संरक्षक आरडब्ल्यू संस्थापक मुनेश त्यागी, आरडब्ल्यूए अध्यक्ष दया चंद गुर्जर, सतीश त्यागी, सुनील त्यागी, अमित त्यागी स्कूल प्रिंसिपल, टीचर, आदि लोग मौजूद रहे।