दबंगों ने युवक को पीटा, घर में घुस मां और बहन को दी भद्दी भद्दी गालियां।
24x7 गाजियाबाद न्यूज़
लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र के ग्राम विहार कॉलोनी में 3 दिन पूर्व आधा दर्जन दबंग युवकों द्वारा मामूली कहासुनी को लेकर एक युवक की जमकर पिटाई करने एवं उसके घर में घुस मां और बहन को भद्दी भद्दी गालियां देने का मामला सामने आया है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी।
अंकित गुप्ता पुत्र स्वर्गीय अजय गुप्ता थाना लोनी बॉर्डर की राम विहार कॉलोनी में अपनी माताजी व बहन के साथ रहते है। साथ ही बॉर्डर क्षेत्र में स्थित बन्द फाटक के पास चाऊमीन बेचते है। उन्होंने बताया कि रविवार 11:30 बजे वह अपने घर जा रहा था घर से 100 मीटर पहले कुछ युवक खड़े थे। उनसे टोका टाकी करने लगे, मना करने पर बुरी तरह मारा-पीटा। उसके बाद यही नहीं रुके उसके घर में भी घुस गए उसकी बहन और माता को भी बुरी बुरी गालियां दी।
लोनी बॉर्डर पुलिस ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।