ग्राम जावली में नगर पालिका लोनी सीमा विस्तार कर की गई भेदभाव को लेकर बड़ी सभा का आयोजन किया गया।
आज सोमवार 4 जनवरी 2021 को जावली ग्राम पंचायत अन्तर्गत नगरपालिका परिषद लोनी सीमा विस्तार को लेकर आसपास के गांवों में भारी रोष है। इसी को लेकर जावली गांव के लोगो ने एक बड़ी सभा की। जिसकी अध्यक्षता पूर्व विधायक मदन भैया जी ने की। महकार कसाना एडवोकेट ने कहा कि सरकार व शासन जबरजस्ती जावली गांव, जो कृषि आधरित गांव है को भेदभाद के साथ नगरपालिका की सीमा से जोड़ा जा रहा है। जो प्रकाशन दिनाक 23 दिसम्बर 2020 को हुआ था उसको छुपाये रखा। इसको कल दिनांक 3 जनवरी 2021 को अमर उजाला समाचार पत्र के पृष्ठ न 5 पर प्रकाशित किया गया। जिसके प्रकाशन में भी साजिश की आहट आती है, इससे सम्पूर्ण गांव में रोष है।
यह भी पढ़े:-टीला, जावली, निस्तौली समेत कई गांवों को लोनी नगर पालिका में शामिल किया जाना बड़ी साजिश का हिस्सा-मदन भैया पूर्व विधायक
इस दौरान सुरेंदर दरोगा, महकार कसाना एडवोकेट नरेंद्र दिल्ली पुलिस, प्रदीप कसाना, देविंदर, वेदप्रकाश, एडवोकेट राजकुमार कौशिक, प्रधान वेदप्रकाश, सोराज सिंह, ज्ञानेंद्र पहलवान, जस्सी कसाना, जितेंद्र ,अमित श्रीराम प्रधान, धीरज मनीष कसाना, रोहित कसाना, आदि सैकड़ों लोगों ने प्रमुख सचिव महोदय को आपत्ति पत्र पर सयुक्त रूप से आपत्ति पत्र भेजा सभा में सभी ने एक मत होकर कहा कि यदि शासन ने हमारी आपत्ति पर विचार करते हुऐ नगर पालिका की सीमा विस्तार से विमुक्त नही किया गया तो भारी विरोध किया जाएगा तथा निर्णय का बहिष्कार किया जायेगा