दिल्ली हिंसा मामले में 3 लोगो की गिरफ्तारी, दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार।
दिल्ली: किसान आंदोलन के दौरान गणतंत्र दिवस के मौके पर ट्रैक्टर रैली में हुई हिंसक घटनाओं के मामले में दिल्ली पुलिस ने 3 और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक ये तीनों आरोपी बुराड़ी और लाल किले पर हुई हिंसा की घटनाओं में शामिल थे। ट्रैक्टर रैली में हुई हिंसा की जांच कर रही स्पेशल इन्वेस्टिगेटिंग टीम ने इन तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
SIT भी कर चुकी है 2 को गिरफ्तार:
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इससे पहले SIT दिल्ली हिंसा के मामले में 2 और लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। अब तक लाल किला हिंसा मामले में 5 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं।
दिल्ली पुलिस की अपील:
दिल्ली पुलिस ने की आम लोगों से अपील कि अगर उनके पास भी हिंसा से जुड़े वीडियो हैं, तो वह दिल्ली पुलिस को मुहैया कराएं। इससे दिल्ली पुलिस को प्रदर्शनकारियों की पहचान करने में काफी सहूलियत होगी। जानकारी के मुताबिक आम लोगों ने पहले ही दिल्ली पुलिस को बड़ी संख्या में हिंसा के दिन के वीडियो मुहैया कराए हैं।
अब तक दिल्ली पुलिस द्वारा सीसीटीवी फुटेज से 25 उपद्रवियों की पहचान कर, उनकी तस्वीर जारी की जा चुकी है। बताया जाता है कि इन तस्वीरों में दीप सिद्धू भी शामिल है।